11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरे पुल-पुलियों को जल्द करें ठीक: डीएम

संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर बिहारशरीफ : संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. बाढ़ से निबटने को लेकर गुरुवार को डीएम डॉ त्याग राजन ने बैठक की . उन्होंने कहा कि अगले माह से बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. अधिक वर्षा के कारण कभी-कभी […]

संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर

बिहारशरीफ : संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. बाढ़ से निबटने को लेकर गुरुवार को डीएम डॉ त्याग राजन ने बैठक की . उन्होंने कहा कि अगले माह से बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. अधिक वर्षा के कारण कभी-कभी अचानक नदियों में उफान आ जाता है. इससे गांवों में पानी प्रवेश करने का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अनुसार अभी से तैयारी करने से आपदा से निबटना सहज हो जायेगा.
वैसे क्षेत्र जो बाढ़ ग्रस्त उसपर विशेष तैयारी करने को कहा गया . सड़कों की मरम्मत युद्धस्तर पर करने का आदेश दिया गया. इस मौके पर डीडीसी कुंदन कुमार,एसी मुर्शीद आलम, जिला आपदा प्रभारी संजय कुमार, डीटीओ शैलेंद्र नाथ,वरीय डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह,राम बाबू, ब्रजेश कुमार, प्रमोद कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर रवींद्र राम सभी एसडीओ, बीडीओ,सीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें