11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट नहीं देने पर एक का हाथ काटा

दो प्रत्याशियों के बीच जम कर मारपीट, दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज,चुनावी रंजिश आने लगी सतह पर अस्थावां : प्रखंड क्षेत्र में चुनाव के बाद अब चुनावी रंजिश खुल कर सामने आने लगी है. चुनावी प्रत्याशियों द्वारा अब अपने विरोधियों पर वोट नहीं देने का आरोप लगा कर तथा अन्य वजहों से भड़ास निकाली जा […]

दो प्रत्याशियों के बीच जम कर मारपीट, दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज,चुनावी रंजिश आने लगी सतह पर

अस्थावां : प्रखंड क्षेत्र में चुनाव के बाद अब चुनावी रंजिश खुल कर सामने आने लगी है. चुनावी प्रत्याशियों द्वारा अब अपने विरोधियों पर वोट नहीं देने का आरोप लगा कर तथा अन्य वजहों से भड़ास निकाली जा रही है. कटहरी पंचायत के कटहरी गांव में जहां एक प्रत्याशी द्वारा वोट नहीं मिलने के कारण ताराचंद पासवान का हाथ काट दिया गया है,
वहीं पेसौढ़ा गबांव में मुखिया प्रत्याशी तथा पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी के बीच जम कर मारपीट हुई है. इस मामले में एक पक्ष से सुलेखा कुमारी जबकि दूसरे पक्ष से सुधीर पासवान द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ताराचंद पासवान का इलाज अस्थावां के एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि दोनों मामलों की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें