नालंदा कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष हैं डॉ प्रसाद
Advertisement
डॉ. बीएन प्रसाद को मिला भारत गौरव अवार्ड
नालंदा कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष हैं डॉ प्रसाद बिहारशरीफ : नालंदा कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष डॉ. बृजनंदन प्रसाद को भारत गौरव अवार्ड से नवाजा गया है. उनके सम्मान से पूरे नालंदा कॉलेज के साथ-साथ जिले के शिक्षाविदों में खुशी का माहौल है. यह सम्मान इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसाइटी द्वारा दिया जाता है. दुनिया में कहीं […]
बिहारशरीफ : नालंदा कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष डॉ. बृजनंदन प्रसाद को भारत गौरव अवार्ड से नवाजा गया है. उनके सम्मान से पूरे नालंदा कॉलेज के साथ-साथ जिले के शिक्षाविदों में खुशी का माहौल है. यह सम्मान इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसाइटी द्वारा दिया जाता है. दुनिया में कहीं भी रहने वाले भारतीय मूल के लोगो, जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जो उन्हें यह सम्मान सोसाइटी द्वारा प्रदान किया जाता है.
विगत 12 मई को नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में यह सम्मान डॉ. बी.एन. प्रसाद को समारोह के मुख्य अतिथि व तमिलनाडु एवं आसाम के पूर्व राज्यपाल डॉ. भीष्म नारायण सिंह के हाथों प्रदान किया गया है. नालंदा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. देवकीनंदन सिंह ने कॉलेज में डॉ. प्रसाद को अवार्ड के लिए बधाई देते हुए कहा कि नालंदा कॉलेज के लिए यह गर्व की बात है. मौके पर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सच्चिदानंद सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. चंद्रगुप्त दास, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. वीर अभिमन्यु सिंह, डॉ. श्याम सुंदर प्रसाद, प्रो. मंजर अली एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसके पहले भारत गौरव अवार्ड मदर टेरेसा, बिहार व बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, पूर्व एयर चीफ मार्शल एन.सी. सूरी, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पी.एन. भगवती, पूर्व चुनाव आयुक्त जी.बी. जी. कृष्णमूर्ति, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, क्रिकेट के बादशाह रहे सुनील गावस्कर जैसी हस्तियों को यह सम्मान मिल चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement