शहर को चार जोन में बांटकर बिछायी जा रही पाइप व गाड़े जा रहे ट्यूबवेल
Advertisement
रिंग सिस्टम से जुड़ेंगे जलापूर्ति केंद्र
शहर को चार जोन में बांटकर बिछायी जा रही पाइप व गाड़े जा रहे ट्यूबवेल बाकी बचे वार्डों की गलियों में बिछायी जायेगी पाइप व गाड़े जायेंगे ट्यूबवेल अमृत योजना से शहरवासियों को 24 घंटे पेयजल की होगी आपूर्ति बिहारशरीफ : शहरवासियों को गरमी के मौसम मेंे हर वर्ष पेयजल की होनेवाली किल्लत से जल्द […]
बाकी बचे वार्डों की गलियों में बिछायी जायेगी पाइप व गाड़े जायेंगे ट्यूबवेल
अमृत योजना से शहरवासियों को 24 घंटे पेयजल की होगी आपूर्ति
बिहारशरीफ : शहरवासियों को गरमी के मौसम मेंे हर वर्ष पेयजल की होनेवाली किल्लत से जल्द ही छुटकारा मिल जायेगा. इसके लिए शहर को चार जोन में बांटकर जलापूर्ति केंद्र बनाये जा रहे हैं और पाइप बिछायी जा रही है. बिहार राज्य जल पर्षद की योजना से शहर के आठ स्थानों पर जलापूर्ति केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है.
जलापूर्ति के लिए नयी पाइप भी बिछायी जा रही है. जोन वन के तहत वाली कुआं व सूर्य मंदिर आते हैं. जोन दो के तहत नालंदा कॉलेज के पीछे पटेलनगर व मस्जिद कैंपस, जोन तीन के तहत सकुनत रेलवे लाइन के बगल में एवं बनौलिया एवं जोन पांच के तहत बैंक कॉलोनी, सोगरा कॉलेज व गांधी पार्क आते हैं. सूर्यमंदिर, मसजिद कैंपस, बनौलिया, व गांधी पार्क में बूस्टर पंप होंगें. चारों जोन में पाइप लाइन एक लाख लीटर क्षमता का जलमीनार, 18़12 का ट्यूबवेल जो 150 मीटर अर्थात 450 फुट गहरा दो ट्यूबवेल होगा.
पुरानी से अलग होगी नयी पाइप लाइन- नयी पाइप लाइन वर्षोंे पूर्व गाड़ी गयी पाइप लाइन से अलग होगी. पुरानी पाइप लाइन जीर्ण-शीर्ण हो गयी है. इससे पानी की बरबादी होने की आशंका को देखते हुए अलग पाइप लाइन बिछायी जा रही है. नयी पाइप लाइन को पुरानी पाइप लाइन से नहीं जोड़ी जायेगी.
अन्य 16 वार्डों के लिए भी योजना- शहर के अन्य 16 वार्डों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की योजना है. जलापूर्ति केंद्र से वंचित इन वार्डों के हर गली में पाइप बिछायी जायेगी एवं ट्यूबवेल लगाये जायेंगे. इस योजना के लिए नगर निगम को राशि उपलब्ध हो गयी है. जल्द ही टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अमृत योजना के तहत शहरवासियों को 24 घंटे पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है.
धरती के नीचे पहाड़ व बालू की कमी परेशानी का कारण- शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की राह में धरती के नीचे पहाड़ निकलना एवं बालू की कमी परेशानी का कारण बना हुआ है. इसकी वजह से जलापूर्ति केंद्र व जलमीनार बनाने में परेशानी हो रही है. प्राइवेट बस स्टैंड के दक्षिणी भाग में धरती के नीचे कहीं भी अधिक मात्रा मंे बालू नहीं है. इसके अलावे बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी, मंसूरनगर, गढ़पर आदि मोहल्लों में धरती के नीचे पहाड़ होने की वजह से जलापूर्ति केंद्र बनाने में परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
”बिहार राज्य जल पर्षद की योजना से शहर को चार जोन में बांट कर आठ स्थानों पर जलापूर्ति केंद्र बनाये जा रहे हैं. प्रत्येक जोन में दो ट्यूबवेल गाड़े जायेंगे. एक लाख लीटर क्षमता का एक जलमीनार बनाया जायेगा व पाइप लाइन बिछायी जायेगी. दो ट्यूबवेलों को एक साथ जोड़ा जाएगा.”
राजीव रंजन लाल, कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य जल पर्षद
”उप विकास आयुक्त के साथ हुई बैठक में शहर की पेयजल की समस्या का स्थायी निदान निकालने के लिए एनएच 31 बाइपास के उस पार, नूरसराय की ओर, खंदकपर रेलवे लाइन के उस पार अस्थावां रोड में एवं कारगिल चौक की तरफ बोरिंग करने एवं उसका पानी स्टॉक करने के लिए शहर में एक बड़ा पंप हाउस बनाने का प्रस्ताव आया था. इस पर विचार किया जा रहा है.
राजेश प्रसाद सिंहा, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, बिहारशरीफ
”शहरवासियों की पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए शहर के आठ स्थानों पर जलापूर्ति केंद्र बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा 16 अन्य वार्डों में जलापूर्ति केंद्र के निर्माण की योजना है. अमृत योजना के तहत शहरवासियों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की व्यवस्था की जायेगी.
सुधीर कुमार, मेयर, बिहारशरीफ
ससुरालवालों ने की विवाहिता की हत्या, सभी आरोपित फरार
सिलाव. पति की हैवानियत दिन-प्रति दिन बढ़ती जा रही थी.कमरे में भूखे-प्यासे बंद कर वह पिटाई करता था. बिजनेस की खातिर मायके से पांच लाख रुपये लाने की बात कहता था. प्रीति घटना की पूरी जानकारी मायके में दिया करती थी.पिछले दिनों प्रीति ने एक लड़की को जन्म दिया था.बेटी के जन्म के बाद पति और क्रूर हो गया.ससुराल के दूसरे रिश्तेदार प्रीति पर पुत्री जनने का ताने कसा करते थे. प्रताड़ना का यह सिलसिला शादी के बाद से ही शुरू हो गया था.मायके वाले सुलह-समझौता को लेकर प्रयासरत थे. तीन वर्ष पूर्व जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तियारी गांव निवासी मकसुदन महतो ने थाना क्षेत्र के खोजागाछी गांव निवासी सुबोध कुमार से पुत्री की शादी करवायी थी.
प्रीति का भाई चंदन कहता है कि बहनोई दुकान खोलने के नाम पर पांच लाख की मांग कर रहे थे.मांग की पूर्ति नहीं होता देख वह हमारी बहन को प्रताडि़त किया करता था.उसे भूखे-प्यासे रखा जाता था.सोमवार की सुबह करीब तीन बजे बहनोई सुबोध कुमार,देवर राकेश कुमार व सास ने मिल कर उसकी बहन की हत्या घर में ही कर दी.घटना के बाद सभी लोग फरार हो गये.भाई के बयान पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ कांड दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है.शव अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement