दर्जनों खिलाड़ियों को मिला गोल्ड मेडल
बिहारशरीफ : ताइक्वांडो मात्र एक खेल नहीं बल्कि स्वयं के बचाव करने की एक बेजोड़ तकनीक है. उक्त बातें रविवार को स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित 10वीं नालंदा जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता के उदघाटन के मौके पर जिला खेल पदाधिकारी आनंदी कुमार ने कही.
उन्होंने कहा कि जिले में ताइक्वांडो जैसे कठिन खेल के दर्जनों प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद है, जो वास्तव में जिले के लिए बड़ी ही गौरव की बात है. आज कोई भी राज्यस्तरीय अथवा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता नहीं है. जिसमें जिले के खिलाडि़यों की भागीदारी हो. उदघाटन जिला खेल पदाधिकारी आनंदी कुमार,
ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तथा सचिव कार्तिक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रतियोगिता में संत जोसेफ एकेडमी, आरपीएस कचहरी रोड, आरपीएस मकनपुर, सरस्वती विद्या मंदिर राजगीर, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, फाउण्डेशन ताइक्वांडो क्लब, हाई एंबिशन, किंडर गार्डेन स्कूल सिलाव आदि के सैकड़ों ताइक्वांडो खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया. ताइक्वांडो संघ द्वारा अलग-अलग शारीरिक वजन वाले वर्गों में खिलाडि़यों को स्वर्ण पदक, राजत पदक तथा कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया. जजों के पैनल में धर्मयुग कुमार, पंकज कुमार, धीरज सिंह तथा संजीत कुमार शामिल थे. प्रतियोगिता के आयोजन में राकेश कुमार तथा मो. समसुद्दीन की भूमिका भी सराहनीय रही. प्रतियोगिता में फाउण्डेशन ताइक्वांडो क्लब विजेता बनी.
प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता:
रवि रौशन, प्रदीप कुमार, अतुल कुमार, आशुतोष कुमार, आलोक राज, विकास कुमार, फैजान, अंकित, अमन वर्मा, शुभम कुमार, विवेक राज, निकेत कुमार, त्रिपुरारी कुमार, शिवम सिंह, धीरज सिंह, विक्रम कुमार, अमरनाथ रवि तथा पंकज कुमार
बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता:
संजना भारती, संजना, जाकिया फिरदौस, मुस्कान कुमारी, फैजा अंजुम, सृष्टि सुमन तथा आरूषी राज.