विरोध में लोगों ने जाम की सड़क
Advertisement
विभिन्न हादसों में चार की हुई मौत
विरोध में लोगों ने जाम की सड़क यातायात व्यवस्था पर लोगों ने उठाये सवाल बिहारशरीफ : रविवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर एक महिला सहित चार की मौत हो गयी.तीन घटनाएं सड़क हादसों से जुड़ी हैं.पुलिस ने चारों शवों का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.पहली घटना दीप नगर थाना क्षेत्र […]
यातायात व्यवस्था पर लोगों ने उठाये सवाल
बिहारशरीफ : रविवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर एक महिला सहित चार की मौत हो गयी.तीन घटनाएं सड़क हादसों से जुड़ी हैं.पुलिस ने चारों शवों का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.पहली घटना दीप नगर थाना क्षेत्र के पीतल तल के पास घटी,जहां एक एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी.घटना की जानकारी के बाद सैकड़ों की संख्या में सड़क पर जुटे लोग शव के साथ बिहारशरीफ-नालंदा मार्ग को घंटों जाम कर दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नालंदा थाना क्षेत्र के सब्बैत गांव निवासी मो.अकील मल्लिक का बीस वर्षीय पुत्र मो.अमीन मल्लिक उर्फ गोल्डन बाइक ड्राइव करते हुए बाजार की ओ आ रहा था,ज्योंही व उक्त स्थान पर पहुंचा कि एक अज्ञात वाहन के चपेट में आकर उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.घटना की जानकारी के बाद दीप नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेजे.
सड़क जाक कर रहे लोग यातायात व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे.दूसरी घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के सुंदर बिगहा गांव के पास घटी.गांव के समीप एक ट्रैक्टर के पलट जाने से ट्रैक्टर सवार वेन थाना क्षेत्र के मोरगांवा गांव निवासी चालीस वर्षीय परमानंद महतो की मौत हो गयी.तीसरी घटना में नालंदा में घटी.जहां पश्चिम बंगाल निवासी शेख मुबारक नामक व्यक्ति की मौत हो गयी.नालंदा थाना क्षेत्र के सज्जाद नगर निवासी पचास वर्षीया सब्बु खातून की मौत बीमारी के कारण हो गयी.उसकी तबीयत खराब होने लगी.इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement