11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पासी समाज के लोगों के साथ पुलिसिया कार्रवाई की निंदा

बिहारशरीफ : अखिल भारतीय पासी समाज की जिला शाखा की बैठक रामेश्वर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में पासी समाज व उनके व्यवसाय के संबंध में जारी निर्देश का पालन किये जाने के बाद पुलिस द्वारा तोड़फोड़ व मारपीट किये जाने की घटना की निंदा की गयी. रामेश्वर चौधरी ने समाज के लोगों […]

बिहारशरीफ : अखिल भारतीय पासी समाज की जिला शाखा की बैठक रामेश्वर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में पासी समाज व उनके व्यवसाय के संबंध में जारी निर्देश का पालन किये जाने के बाद पुलिस द्वारा तोड़फोड़ व मारपीट किये जाने की घटना की निंदा की गयी. रामेश्वर चौधरी ने समाज के लोगों को बताया कि मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जारी निर्देश के अनुसार किसी हाट व बाजार में तथा उसके प्रवेश स्थल पर,

किसी स्नानगार, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, धार्मिक स्थान, फैक्टरी, पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन, रेलवे यार्ड, बस स्टैंड, मजदूर कॉलोनी, राष्ट्रीय उच्च पथ या राज्य उच्च पथ में उपयोग किये जानेवाले स्थानों से 50 मीटर की दूरी में, गांव की घनी आबादी में ताड़ी दुकान खोलने पर रोक लगायी गयी है. चौधरी ने कहा कि उपरोक्त स्थानों पर ताड़ी की दुकान खोलने पर वर्ष 1991 से ही रोक लगी हुई है, परंतु वास्तविकता यह है कि उपरोक्त स्थानों के अलावा भी ताड़ी बेचने पर मारपीट,

गालीगलौज एवं बरतन तोड़फोड़ का सिलसिला पुलिस द्वारा जारी है. इन घटनाओं पर दुख प्रकट करते हुए बैठक में पुलिस की इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की. इस मौके पर समाज के महासचिव अनिल चौधरी, विन्देश्वरी प्रसाद, देवव्रत चौधरी, वीरेंद्र कुमार चौधरी सहित सभी प्रखंडों से समाज के लोग मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें