Advertisement
जिले में धूमधाम से मनायी गयी रामनवमी
बिहारशरीफ : जिले में शुक्रवार को रामनवमी का पर्व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर जिले भर के सैकड़ों मंदिरों को पूर्व से ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कई मंदिरों में गुरुवार से ही 24 घंटे का अखंड-कीर्तन का आयोजन शुरू किया गया था. प्रखंडों से लेकर जिला मुख्यालय तक […]
बिहारशरीफ : जिले में शुक्रवार को रामनवमी का पर्व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर जिले भर के सैकड़ों मंदिरों को पूर्व से ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कई मंदिरों में गुरुवार से ही 24 घंटे का अखंड-कीर्तन का आयोजन शुरू किया गया था. प्रखंडों से लेकर जिला मुख्यालय तक दिनों भर भगवान के नाम के जाप तथा अनुष्ठानों से गुंजायमान रहा. अखंड कीर्तनों में भक्तों व श्रद्धालुओं का उत्साह देखने ही बनता था.
श्रद्धालु ढोलक स्रझाल के ताल पर दिनों भर झूमते रहे. ‘हरे राम, हरे कृष्ण’ की पवित्र ध्वनि से पूरा शहर गुंजायमान रहा. रामनवमी के अहले सुबह से ही शहर के धनेश्वर घाट मंदिर,जंगलिया बाबा मंदिर,नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, गढ़ पर बड़ी मंदिर, छोटी मंदिर, कचहरी चौराहा स्थित महादेव मंदिर,हनुमान मंदिर,शिवपुरी पटेल नगर, सोहसराय आदि के प्रसिद्ध मंदिर, हनुमान मंदिर, शिवपुरी पटेल नगर,सोहसराय आदि के प्रसिद्ध मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भराव पर स्थित दुर्गा मंदिर, रामचंद्रपुर शिवालय आदि में भी श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही. प्रभु राम के परम भक्त हनुमान के जयकारे लगाते रहे.
लाल पताके से शोभायमान हुआ आकाश :
रामनवमी को लेकर शुक्रवार को जिले के गांवों से लेकर शहरों तक लाल पताके लगे हजारों ध्वज गाड़े गये.इस मौके पर घरों में हरे बांस में लाल पताके लगा कर पूरे विधि-विधान के साथ भगवान रामचंद्र तथा हनुमान की पूजा-अर्चना की गयी. चावल के आटे,रोट,लड्डू तथा विभिन्न प्रकार के फलों से पूजा-अर्चना कर लोगों ने ध्वज गाड़े.
भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. स्थानीय धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर में इस मौके पर सामूहिक रूप से सैकड़ों ध्वज गाड़े गये. भीड़-भाड़ का आलम यह रहा कि लोग यहां पूजा करने के लिए घंटों कतार में लगे रहे. शहर के अधिकांश मंदिरों में उत्सवी माहौल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement