कई विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ
Advertisement
निष्ठापूर्वक लेता हूं संकल्प, अब न पियेंगे कभी शराब
कई विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ बिहारशरीफ : मंगलवार को कई सरकारी विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने शराब नहीं सेवन करने की शपथ ली. स्थानीय हरदेव भवन में जिले के सभी अधिकारियों को शपथ दिलायी गयी. साथ ही डीएम डॉ त्याग राजन ने कहा कि मैं निष्ठापूर्वक संकल्प लेता हूं कि […]
बिहारशरीफ : मंगलवार को कई सरकारी विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने शराब नहीं सेवन करने की शपथ ली. स्थानीय हरदेव भवन में जिले के सभी अधिकारियों को शपथ दिलायी गयी. साथ ही डीएम डॉ त्याग राजन ने कहा कि मैं निष्ठापूर्वक संकल्प लेता हूं कि शराब का सेवन नहीं करूंगा, क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. साथ ही दूसरे लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा. मौके पर सभी विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे.
इसी प्रकार स्थानीय अस्पताल मोड़ स्थित विद्युत विभाग कार्यालय के कर्मचारियों ने भी शराब नहीं पीने की शपथ ली. कर्मियों ने कहा कि शराब नहीं पीयेंगेे और न ही किसी को पीने देंगे. मौके पर सहायक अभियंता प्रवीण, केशव कुमार, प्रधान लिपिक फैसल जमाल व राजेश कुमार, प्रियंका गुप्ता, राजीव कुमार, राजेश कुमार, संतोष कुमार, पवन कुमार, रवींद्र कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार, रत्नेश कुमार, विनोद कुमार, मोनिका सिन्हा, राजीव रंजन, वीरेंद्र प्रसाद, रवींद्र प्रसाद आदि ने शराब नहीं पीने का संकल्प लिया.
राजगीर (नालंदा) संवाददाता के अनुसार, स्थानीय एसडीओ कार्यालय के बरामदे में अधिकारियों व कर्मियों ने शराब नहीं पीने व निष्ठापूर्वक इसे निभाने और जिम्मेवारीपूर्वक जनता की सेवा करने की शपथ ली. एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने कर्मियों को शपथ दिलायी. एसडीओ ने कहा कि हर एक-दूसरे व्यक्ति को प्रोत्साहित करें कि शराब समाज को आर्थिक व शारीरिक रूप से खोखला बना रहा है व दीमक की तरह चाट रहा है, जो समाज के लिए जानलेवा बन गया है. मौके पर डीसीएलआर प्रभात कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश कुमार, रजिस्ट्रार मो आलम, राजीव रंजन, स्टेनो विजय कुमार, नाजिर एवं अन्य सहायक सहयोगी उपस्थित थे.
शराबबंदी की प्रशंसा : बिहारशरीफ. नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी मुन्ना पांडेय ने प्रेस बयान जारी कर बिहार में पूर्ण शराबबंदी की सरकारी पहल व कैबिनेट के निर्णय की प्रशंसा की है. सीएम नीतीश कुमार तथा उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलाल मस्तान को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement