20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 लाख से बन रहा निर्माणाधीन पुल गिरा

नूरसराय (नालंदा). प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, सिवानपर गांव के पास मुहाने नदी में 14 लाख की लागत से बन रहा पुल गिर गया़ सूचना है कि पुल के पश्चिम दिशा की दीवार अचानक गिर गयी. बाढ़ सुरक्षा कोषांग व जल संसाधन विभाग, एकंगरसराय डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्थल निरीक्षण किया गया है. […]

नूरसराय (नालंदा). प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, सिवानपर गांव के पास मुहाने नदी में 14 लाख की लागत से बन रहा पुल गिर गया़ सूचना है कि पुल के पश्चिम दिशा की दीवार अचानक गिर गयी. बाढ़ सुरक्षा कोषांग व जल संसाधन विभाग, एकंगरसराय डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्थल निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन पुल में बैक फिलिंग करने के दौरान दीवार पर हाइवा गाड़ी पलट गयी थी, जिससे दीवार में क्रेक आ गया था. मजबूती के ख्याल से इस दीवार को तोड़वा दिया गया है और जल्द ही नयी दीवार बनायी जायेगी.

वहीं, प्रोजेक्ट अभियंता गोविंद चौधरी ने बताया कि विभाग के निर्देश पर दीवार को गिरा कर नयी दीवार बनायी जा रही है.

महिलाओं के संकल्प ने दिखाया रंग

50 लोगों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

ति की मौत के बाद िबहारशरीफ के सिलाव प्रखंड के पन्हेसा गांव की गरीब विधवा नूतन देवी ने बच्चों को लालन-पालन के लिए गांव में मिठ्ठा (रावा) बेचने का काम शुरू किया. इस मिठ्ठे का उपयोग देसी शराब बनाने में उपयोग किया जाता था़ इसी गांव की दूसरी महिलाएं भी अवैध शराब का निर्माण में लगी थीं. अवैध शराब निर्माण से नूतन का काम अच्छी तरह से चल रहा था़ नूतन बताती हैं कि पुलिस भय रहता था. रोजगार के विकल्प नहीं होने के कारण इस धंधे को छाेड़ना मुश्किल सा था़ इसी बीच प्रशासन व जीविका के कार्यक्रमों का पता चला़ नूतन देवी बताती हैं कि वह कोई सम्मानजनक वैकल्पिक रोजगार करना चाहती थी. जिला प्रशासन ने वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद क्या था नूरसराय के जगदीशपुर तियारी गांव की मंजू सिन्हा, केवई की कंचन कुमारी, फतेहपुर की कोसली देवी, काजीएतवार सराय की गीता देवी, गिरियक प्रखंड के आमदपुर की मिनती देवी, अरविंद चौधरी समेत कई ने शराब निर्माण व उससे जुड़े रोजगार को तिलांजलि दे दी. शराब बनाने या इससे जुड़ काम को छोड़नेवाले 50 लोगों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. जिला प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को पुनर्वासित करने के लिए परिवर्तन कार्यक्रम चलाया गया है. इसके तहत स्थानीय हरदेव भवन में रोजगार संबंधी जानकारी भी दी गयी. इन लोगों की रुचि व योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.

बहन का मिला पूरा साथ, तभी मिल पायी शराब से मुिक्त

हितैषी हैप्नीनेस के पास मुझे डाल दिया गया. तीन दिनों तक तो मुझे पता ही नहीं चला कि मुझे शराब छुड़ाने वाली संस्था के पास छोड़ा गया है. शुरुआत में तीन दिनों तक मुझे दवा देकर सुला कर रखा जाता था. क्योंकि जब नींद खुलती थी तो मैं खुद का हाथ काट लेता था. सारा सामान फेंक देता था. नवंबर, 2013 में मुझे हितैषी में भरती करवाया गया. एक सप्ताह तक मैं काफी एग्रेसिव रहता था. लेकिन दवा और काउंसिलिंग ने मुझे काफी फायदा दिया. मेरे हितैषी में आने के एक सप्ताह बाद ही मुझे बेटा हुआ. पत्नी मेरी जमशेदपुर में थी. हमारे बीच तलाक होने की बात आ रही थी. मेरी काउंसिलिंग हर दिन पुष्पीता मैम करती थीं. पुष्पीता मैम ने मुझे मेरे बेटे होने की खबर दी. कहा कि तुम तो अपने पिता को खुशी नहीं दे पाये, क्या तुम चाहते हो कि तुम्हारा बेटा भी तुम्हारे जैसा बने. पुष्पीता मैम हमेशा मुझे मेरे पिता और बेटे के ऊपर फोकस करती रही. इसका मेरे दिमाग पर बहुत असर हुआ. यहां पर मैं चार से पांच महीने रहा. इस बीच मैंने एक बार भी शराब नहीं पी. दिमाग में कई बातें आती थी. अकेले में खूब रोता था. मुझे योगा करवाया जाता था. भगवान के भजन सुनाये जाते थे. धीरे-धीरे मेरा दिमाग शांत होने लगा. गुस्सा कम आने लगा. मुझे अपने परिवार की याद आने लगी. बहन और जीजाजी मिलने आते थे. वंदना दीदी का चेहरा देखता तो काफी सूकून मिलता था. चार पांच महीने के बाद दीदी मुझे लेकर घर चली अायी. डॉक्टर और काउंसलर ने मुझे और रहने की सलाह दी . मैं जब आ रहा था तो डॉक्टर ने कहा कि यह बाहर जाकर फिर शराब पीने लगेगा. अगले एक महीने के अंदर यह दुबारा यहां पर भरती होगा. लेकिन मेरी दीदी के अंदर ऐसा विश्वास था कि वो मुझे घर ले आयी. घर पर मैं एक साल तक अकेले ऐसे ही बैठा रहा. अब मेरे पास मेरी नयी जिंदगी की एक चुनौती थी. इस चुनौती काे मुझे खुद सामना करना था. मेरे पास कुछ नहीं बचा था. यहीं से मुझे अपने लिए रास्ता निकाला था.

आगे की कहानी कल …

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें