बिहारशरीफ : हड़ताल पर बैठे जिले के दस्तावेज नवीसों को जिला निबंधन पदाधिकारी की ओर नोटिस थमाया गया है. नोटिस में चेतावनी दी गयी है. सरकार के आदेश के खिलाफ हड़ताल पर बैठ गये है. जिससे राजस्व की क्षति हुई है. नोटिस का जवाब मांगा गया है. इससे लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. इधर, दूसरे दिन भी बिहार दस्तावेज नवीस के सदस्य हड़ताल पर रहे. संघ के कृष्णदेव कुमार व जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि निबंधन कार्य को ऑनलाइन करने से संघ के सभी सदस्य बेरोजगार हो जायेंगे. सरकार की यह नीति से लोग बेरोजगार हो जायेंगे.
लाइसेंस रद्द करने की भी धमकी दी गयी है. संघ के रामकेश्वर प्रसाद पप्पू ने कहा कि इस प्रक्रिया से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल जायेगा. लोगों को अनावयक रूप से कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ेगा. साथ ही लालफीताशाही को भी बढ़ावा मिलेगा.इस मौके पर महेश चंद्र सिन्हा,सुरंजन कुमार,सूरज कुमार चंद्रवंशी,उमेश कुशवाहा, अर्जुन प्रसाद,भूषण प्रसाद, मनीष चंद्र, विमिलेश कुमार, विनोद कुमार,जितेंद्र कुमार,रेवती रमण,अरविन्द कुमार, शिव कुमार,लाल बिहारी प्रसाद, रूपेश कुमार आदि मौजूद थे.