नशा मुक्त गांव बनाने वाली महिलाओं को डीएम ने किया सम्मानित
Advertisement
कल्याण बिगहा नशा मुक्तगांव घोषित
नशा मुक्त गांव बनाने वाली महिलाओं को डीएम ने किया सम्मानित एक महीने के अंदर जिले के 10 नये गांवों को बनाया जायेगा नशा मुक्त : डीएम बिहारशरीफ : हरनौत के कल्याण बिगहा की एकता एवं खुशबू जीविका ग्राम संगठन की अध्यक्ष राधा देवी व कोशमा देवी, सचिव जानकी नंदनी देवी व बच्ची देवी को […]
एक महीने के अंदर जिले के 10 नये गांवों को बनाया जायेगा नशा मुक्त : डीएम
बिहारशरीफ : हरनौत के कल्याण बिगहा की एकता एवं खुशबू जीविका ग्राम संगठन की अध्यक्ष राधा देवी व कोशमा देवी, सचिव जानकी नंदनी देवी व बच्ची देवी को जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन ने रविवार को सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने इन महिलाओं से पूरे गांव में नशा मुक्ति के लिए कार्य करने की जानकारी प्राप्त की. इन महिलाओं द्वारा नशा मुक्ति के लिए किये गये कार्य की जिला पदाधिकारी ने जम कर तारीफ की. जीविका की ये महिलाएं करीब 20 दिन पहले अपने ग्राम संगठन में जिला पदाधिकारी को भरोसा दिलाया था कि सभी महिलाएं मिल कर पूरे कल्याण बिगहा को शराब मुक्त बना देंगी.
अपने अथक परिश्रम के बल पर इन महिलाओं ने कल्याण बिगहा को शराब मुक्त गांव बना दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव को शराब मुक्त बनाने के इस शुभ कार्य के लिए जिला पदाधिकारी ने सभी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉ. त्याग राजन ने बताया कि अगले एक महीने में जीविका की दीदीयों के माध्यम से जिले के 10 नये गांवों को पूरी तरह से नशा मुक्त गांव बनाया जायेगा. जिला पदाधिकारी ने कल्याण बिगहा के उक्त दोनों जीविका ग्राम संगठनों को सरकार से एक लाख रुपये की राशि इनाम स्वरूप देने के लिए उत्पाद विभाग,
बिहार सरकार को जांच के बाद अनुशंसा भेजा है. एकता ग्राम संगठन की अध्यक्ष राधा देवी ने बताया कि गांव में नशा मुक्त अभियान की शुरुआत अपने ही घर से की. धीरे-धीरे सभी ग्रामीणों की मदद से करीब एक साल के अथक प्रयास के बाद पूरी कल्याण बिगहा को नशा मुक्त करा पाने में सफल रही. जीविका की दीदीयों ने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर जिला सूचना व जनंसपर्क पदाधिकारी लाल बाबू व जीविका के डीपीएम डॉ. संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement