एकंगरसराय : दहेज दानवों द्वारा नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर औंगारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने एक कुएं से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को बिहारशरीफ भेजा है. घटना मंगलवार की है. मृतका के भाई पटना जिले के सैदपुर मोहल्ला निवासी अंशु कुमार ने औंगारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका के भाई अंशु ने बताया कि औंगारी थाना के दत्तु बिगहा गांव निवासी नगीना राम के पुत्र मनीष कुमार के साथ मेरी बहन प्रतिभा की शादी 10 माह पूर्व हिंदु रीति रिवाज के साथ हुई थी. मुझे सूचना मिली कि बहन की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है.
तो इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खोजबीन शुरू कर दी. बुधवार को दत्तु बिगहा के खंधा के एक झाड़ीनुमा कुएं से बोरे में बंद शव को बरामद कर लिया गया. इस संबंध में मृतका के पति,सास-ससुर, गोतनी, भैंसुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि आपसी कलह के कारण फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद ससुराल वाले घर में ताला लगा कर फरार है.