10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर की दीवार गिरने से दब कर दो बच्चों की मौत

पुत्री अस्पताल में भरती, कर रही जीवन के लिए संघर्ष अस्थावां (नालंदा) : सारे थाने के नौरोजपुर गांव निवासी मेघन चौधरी पर गुरुवार को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घर के दीवार गिरने से मेघन चौधरी के दो पुत्रों की जहां मौत हो गयी. वहीं पांच वर्षीया पुत्री अस्पताल में जीवन के लिए मौत से […]

पुत्री अस्पताल में भरती, कर रही जीवन के लिए संघर्ष

अस्थावां (नालंदा) : सारे थाने के नौरोजपुर गांव निवासी मेघन चौधरी पर गुरुवार को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घर के दीवार गिरने से मेघन चौधरी के दो पुत्रों की जहां मौत हो गयी. वहीं पांच वर्षीया पुत्री अस्पताल में जीवन के लिए मौत से संघर्ष कर रही है. मृतक दोनों पुत्रों सूरज कुमार की उम्र मात्र 14 वर्ष तथा कारू कुमार की उम्र दस वर्ष थी.
पुत्री गुड़िया कुमारी (पांच वर्ष) की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना से परिजनों के साथ पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्चे घर में उक्त पुराने दीवार के पास ही खेल-कूद रहे थे. उसी समय अचानक दीवार गिरने से तीनों बच्चे उसके नीचे दब गये. मलबा हटाये जाने तक बड़े पुत्र की मौत हो चुकी थी,
जबकि दूसरा पुत्र भी अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष राधे श्याम प्रसाद दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुटे रहे. बीडीओ मुकेश कुमार द्वारा पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 40 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें