21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

नाराज ग्रामीणों ने जाम की सड़क बिहारशरीफ : बिंद थाना क्षेत्र के मसाढ़ा खंधा के पास बेनार-सकसोहरा मार्ग पर बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक का इलाज अतिरिक्त प्राथमिक […]

नाराज ग्रामीणों ने जाम की सड़क

बिहारशरीफ : बिंद थाना क्षेत्र के मसाढ़ा खंधा के पास बेनार-सकसोहरा मार्ग पर बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक का इलाज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंद में किया जा रहा है. दुर्घटना दोपहर बाद की है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी स्व. जनार्दन प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार व सोधोर महतो का पुत्र संजीत कुमार बिंद के गैस गोदाम से बाइक पर गैस सिलिंडर लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे.
बाइक सवार युवक ज्योंही उक्त स्थान पर पहुंचे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक बाइक सवारों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. दुर्घटना में दीपक कुमार का शव काफी देर तक ट्रक के पहियों में फंस कर घुमता रहा तथा क्षत-विक्षत हो गया दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. समाचार प्रेषण तक जाम नहीं हटाया जा सका है. मौके पर पहुंचे अस्थावां के पुलिस इंस्पेक्टर के. मांझी, थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, बिंद थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी अफजल हुसैन आदि ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में लगे हैं. ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भागने में सफल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें