Advertisement
पांच धूर जमीन को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या
हिलसा : जमीन विवाद को लेकर स्थानीय थाना क्षेत्र के नेमना टोला गांव में मंगलवार को दो गुटों के बीच झड़प में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी,जबकि कई लोग इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सुनील यादव एवं चांदो के बीच पांच धूर जमीन का विवाद पूर्व से चला […]
हिलसा : जमीन विवाद को लेकर स्थानीय थाना क्षेत्र के नेमना टोला गांव में मंगलवार को दो गुटों के बीच झड़प में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी,जबकि कई लोग इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सुनील यादव एवं चांदो के बीच पांच धूर जमीन का विवाद पूर्व से चला आ रहा था. विवादित जमीन को सुनील यादव जबरन कब्जा किये हुए था.
प्रशासन द्वारा उक्त जमीन को खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया तो नोटिस देख सुनील यादव आग-बबूला हो गया और हथियार के साथ अपने साथियों के साथ चांदो यादव के घर पर हमला कर दिया. घर में मौजूद चांदो यादव की पत्नी संजू देवी के साथ मारपीट करने लगा, तभी विवाद को समाप्त करने के उद्देश्य से गये राजनीति यादव को हमलावरों ने पकड़ कर लाठी डंडे व रड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक संजू देवी का देवर बताया जाता है.
इस घटना में मृतक के भाई रामप्रीत गोप के फर्द बयान पर दस को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घायलों में संजू देवी, बालेश्वर यादव आदि शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement