बिहारशरीफ : मंगलवार को शरारती तत्वों ने एक ऑटो चालक की पिटाई कर उसकी एक आंख फोड़ डाली.घटना नगर थाना क्षेत्र के अंबेर मोड़ के पास घटी.नगर इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.यह घटना एक दूसरे वाहन से मामूली रूप से रगड़ खाने के बाद घटी.
बताया जाता है कि अंबेर मुहल्ला निवासी मो.निशाद अपनी टेंपो को उक्त स्थान पर खड़ा कर यात्रियों का इंतजार कर रहा था.इसी दौरान एक दूसरे वाहन से उसके गाड़ी की रगड़ हो गयी.उक्त बातों की जानकारी नगर इंस्पेक्टर ने दी है.घटना के बाद शरारती तत्वों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी एक आंख फोड़ डाली.घटना के बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया,जहां से उसे पुन एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भरती कराया गया है.