सिलाव (नालंदा) : ‘केकर मुहंवा देख कर जिवो हो बाबू जी, हमरा बेटा के ला दा बाबू जी, ओकर बिन हम कैसे जिवो बाबू जी” यह कह कर बार-बार बेहोश हो रही सुषमा देवी को गांव की महिलाएं बार-बार चुप कराने की कोशिश कर रही थी. जो भी इन्हें देखने आते सभी की आंखें नम हो जातीं. यह घटना सिलाव थाने के पांकी गांव की है. गांव के सुशील कुमार उर्फ गोगु का इकलौता पुत्र जसराज भास्कर उर्फ राजा सोमवार की देर शाम पटना से घर आया था.
घर में कुछ देर रहने के बाद गांव के दोस्त रॉकी के साथ मोटरसाइकिल पर सिलाव आ आ रहा था कि इसी क्रम में नहर पर के समीप एक मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी. दोनों बाइक पर सवार व्यक्ति सड़क पर गिर कर जिसमें से जसराज भाष्कर को पीछे से आ रही एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया, जबकि उसका दोस्त रॉकी बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी को बिहारशरीफ सदर अस्पताल इलाज के लिए भरती कराया गया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है.