हिलसा : समाज में फैली नशाखोरी को लेकर बड़े भले ही कम चिंतित हो. लेकिन बच्चों ने इस विकराल समस्या के खिलाफ अपने घरों से ही मोर्चा खोलने की ठान ली है. बुधवार को शहर के राम बाबू उच्च विद्यालय के सभागार से आस पास के सैकड़ों बच्चों ने नशा विरोधी मुहिम में सक्रिय शामिल होकर शपथ ले ली
तथा शिक्षकों-समाज सेवियों के समक्ष बीस सदस्यीय टास्ट फोर्स का गठन भी कर लिया. मौके पर उपस्थित हो गुटखा छोड़ो आंदोलन से जुड़े लोगों ने बच्चों के इस मिशन को समाज के लिए एक बड़ा उदाहरण बताया तथा उनकी हौसला अफजाई भी की. ब्रह्मदेव प्रसाद सिन्हा व प्रधानाध्यापिका चंद्रकला देवी ने कहा कि नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए सरकार के साथ आम नागरिकों को भी आगे आना होगा.