बिहारशरीफ/नूरसराय : नूरसराय का थाना क्षेत्र,जहां आये दिन महिलाओं की हत्या होती है.अपराधी शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक कर चंपत हो जाते हैं. रविवार को एक बार फिर अपराधियों ने ऐसी ही एक हिमाकत की है. एक 25 वर्षीया युवती की हत्या कर शव को फेंक कर फरार हो गये.रविवार की सुबह नूरसराय थाना पुलिस ने क्षेत्र के डोइया गांव स्थित बड़की बाग खंधा से बरामद किया है. महिला की हत्या गला दबा कर की जाने की बात पुलिस बता रही है.
गरदन पर एक सफेद रंग का गमछा लपेटा हुआ था. शव के पास से एक झोला बरामद हुआ है,जिसमें छोटे बच्चे के कपड़े व कुछ फल पाये गये हैं.महिला की हत्या किन अपराधियों द्वारा किस परिस्थिति में की गयी यह तो जांच का विषय है,लेकिन क्राइम ऑफ नेचर कहता है कि यह घटना दुष्कर्म से जुड़ा है,हालांकि पुलिस इस बात पर सहमत नहीं है. पुलिस का तर्क है कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही इस तरह की बात की पुष्टि की जा सकती है.
मृतका ने साड़ी पहन रखी है.रविवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थान से शव को बरामद किया है.घटनास्थल के पास से संघर्ष के निशान पाये गये हैं. यहां बात दें कि शनिवार की रात नालंदा पुलिस अपने विशेष समकालीन अभियान में जुटी थी.इस तरह का अभियान मुख्य रूप से अपराधियों की धड़-पकड़ से संबंधित रहता है. नूरसराय थानाध्यक्ष कमलजीत ने टेलीफोन पर बताया कि मृतका की पहचान को लेकर पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं.