13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबड्डी में तीसरी बार अंपायरिंग करेंगे नालंदा के राणा रंजीत

बिहारशरीफ : फिल्मी सितारों के चकाचौध के बीच आगामी 30 जनवरी से आयोजित होने जा रहे बहुचर्चित प्रो. कबड्डी के सभी मैचों में नालंदा की भी अहम भागीदारी रहेगी. देश के आठ शहरों में होने वाले पांच दर्जन मैचों में नालंदा के राणा रंजीत सिंह अम्पायर के रूप में शामिल रहेंगे. एम्यचोर कबड्डी फेडरेशन सिजन […]

बिहारशरीफ : फिल्मी सितारों के चकाचौध के बीच आगामी 30 जनवरी से आयोजित होने जा रहे बहुचर्चित प्रो. कबड्डी के सभी मैचों में नालंदा की भी अहम भागीदारी रहेगी. देश के आठ शहरों में होने वाले पांच दर्जन मैचों में नालंदा के राणा रंजीत सिंह अम्पायर के रूप में शामिल रहेंगे. एम्यचोर कबड्डी फेडरेशन सिजन के मैचों की अम्पायरिंग के लिए श्री सिंह का चयन किया गया है.

राष्ट्रीय खेल कबड्डी को देश में इस लीग की शुरुआत से काफी लोक प्रियता बढ़ी है. स्टार टीवी नेटवर्क से इस लीग के सभी मैचों को लाइव प्रसारण एवं उसमें अभिषेक बच्चन सहित अन्य लोक प्रिय फिल्मी सितारों की मौजूदगी ने इस आकर्षण में चार चांद लगा दिया है. स्थानीय कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल में खेल शिक्षक के रूप में कार्यरत श्री सिंह की इस बहुचर्चित लीग में अम्पायर की भूमिका में लगातार तीसरी बार शामिल होना गौरव की बात है.

श्री सिंह को अम्पायर के रूप में न सिर्फ प्रो कबड्डी के पिछले दोनों सिजन में बल्कि वर्ल्ड कप कबड्डी 2012 सहित कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिला है. एम्यचोर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा वर्ष 2002 में श्री सिंह को अम्पायर के रूप में अधिकारिक रूप से मान्यता प्रदान की थी. कबड्डी में पूर्वी भारत के एकमात्र अम्पायर रहने का भी श्री सिंह को गौरव प्राप्त है.

अम्पायर बनने के पूर्व श्री सिंह कबड्डी के खिलाड़ी के रूप में राष्ट्रीय प्रतियोगिता वर्ष 1996 से 2001 तक लगातार बिहार कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. श्री सिंह को विशाखापत्तनम में प्रो कबड्डी लीग की 30 जनवरी को शुरुआत के पूर्व 27 जनवरी तक वहां अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है. जबकि सात मार्च को लीग की समाप्ति के बाद ही उन्हें वहां से लौटने का अवसर मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें