13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगरपालिका से स्मार्ट सिटी का सफर

उपलब्धियों का वर्ष रहा बीता साल सृजन दिवस पर गरीबों को दिया गया कंबल बिहारशरीफ : मंगलवार का दिन बिहारशरीफ नगर निगम के लिए यादगार रहा. 145 वें वर्ष में नगर निकाय बिहारशरीफ प्रवेश कर गया है. नगर पालिका से लेकर स्मार्ट सिटी का मुकाम हासिल करने की दहलीज पर नगर निगम खड़ा हैं. लंबे […]

उपलब्धियों का वर्ष रहा बीता साल
सृजन दिवस पर गरीबों को दिया गया कंबल
बिहारशरीफ : मंगलवार का दिन बिहारशरीफ नगर निगम के लिए यादगार रहा. 145 वें वर्ष में नगर निकाय बिहारशरीफ प्रवेश कर गया है. नगर पालिका से लेकर स्मार्ट सिटी का मुकाम हासिल करने की दहलीज पर नगर निगम खड़ा हैं. लंबे सफर को यादगार बनाने के लिए सुबह में प्रभातफेरी निकाली गयी.
निगम कार्यालय से मेयर व नगर आयुक्त के नेतृत्व में निकाली गयी प्रभातफेरी में कर्मी से लेकर वार्ड पार्षद तक शामिल हुुए. शहर के पुलपर, भरावपर से अस्पताल मोड़ होते हुए निगम कार्यालय में पहुंच कर प्रभातफेरी समाप्त हुई. मेयर सुधीर कुमार व नगर आयुक्त कौशल कुमार ने कहा कि वर्ष 2015 कई मायने में उपलब्धियों से भरा. स्मार्ट सिटी की पहली रेस में सफलता मिली. विकास के कई काम भी कराये गये.
शहर के हिरण्य पर्वत पर लोगों के मनोरंजन के लिए पार्क बनाया जा रहा है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए रैन बसेरों को चालू कर दिया गया है. नये साल में बिहारशरीफ नगर निगम विकास के और नये आयाम हासिल करेगा.
400 असहायों के बीच कंबल वितरित : सृजन दिवस पर नगर निगम द्वारा कैंप लगाकर शहर के चार सौ गरीबों के बीच कंबल वितरित किया गया. हर वार्ड के 08 लोगों को तत्काल कंबल दिये गये हैं.
जबकि हर वार्ड के 50 लोगों को कंबल वितरण करने का लक्ष्य है. मेयर सुधीर कुमार व उपमेयर शंकर कुमार ने बताया की शहर के लोगों को बेहतर नागरिक सुविधा मिले इसके लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. हर वार्ड का कार्यालय खोला जायेगा. जिस वार्ड में जमीन नहीं होगी वहां किराये के भवन में कार्यालय खोला जायेगा.
कार्यालय में कार्य करने के लिए नगर निगम द्वारा एक-एक आइटी सहायक की बहाली मानदेय पर की जायेगी. इस मौके पर अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय, सिटी मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद राजेश गुप्ता, पवन कुमार, बबीता देवी, शमा खानम, आरती कुमारी पप्पू यादव आदि मौजूद थे.
स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक : सृजन दिवस को लेकर शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. मुख्य सड़क से लेकर गलियों की सफाई करायी गयी. सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. लोगों से अपील किया गया कि जहां-तहां कूड़ा-कचरा नहीं फेंके.
डस्टबीन में कचरे को डालने की अपील स्लोगन के जरिये की गयी.1872में हुआ था बिहारशरीफ नगरपालिका का गठन : 1872 में बिहारशरीफ नगर पालिका का गठन किया गया था. अंग्रेजी एम ब्रोेटली नगर पालिका के पहले अधिकारी बनाये थे. वर्ष 2002 में बिहारशरीफ नगर पालिका से नगर परिषद का दर्जा दिया गया. बिहारशरीफ नगर निगम को 2007 में नगर निगम का दर्जा मिला हैं.
इससे पहले नगर परिषद था. नगर निगम बनने के बाद वार्डों की संख्या 46 हो गयी हैं. अभी फिलहाल स्मार्ट सिटी का दर्जा भी मिल गया है. स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण में सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है. नगर निगम द्वारा प्रपोजल बनाकर केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें