Advertisement
मौसम ने लिया यू टर्न फिर लौटी ठंड
बिहारशरीफ : मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. सोमवार की रात व मंगलवार को दिन में हल्की बारिश से मौसम में नमी बढ़ने के साथ ठंड हवा चलने से सर्दी का असर बढ़ गया है. मंगलवार को आकाश और दिन भर काले बादल छाये रहे और रूक रूक के बारिश एवं बूंदावादी […]
बिहारशरीफ : मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. सोमवार की रात व मंगलवार को दिन में हल्की बारिश से मौसम में नमी बढ़ने के साथ ठंड हवा चलने से सर्दी का असर बढ़ गया है. मंगलवार को आकाश और दिन भर काले बादल छाये रहे और रूक रूक के बारिश एवं बूंदावादी होती रही. जिसके बाद सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गयी है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले समय मंे तापमान में कमी होगी. खाड़ी में पश्चिमी विक्षोव का प्रभाव देखने को मिल रहा है.
24 घंटे तक इसका असर बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिनों में तापमान में और कमी आयेगी. जनवरी माह तक इसी तरह के ठंड का एहसास कायम रहेगा. मौसम के यू टर्न लेने से सोमवार तक वसंत के मौसम का एहसास कराने वाली हवा अब शीत लहर बन गयी है. मंगलवार को लोगों को जम कर ठंड का एहसास हुआ. सर्द हवाओं के चलने से लोगों को गलन का एहसास हुआ. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी.
इतनी बारिश रबी फसल के लिए वरदान : मौसम का यहीं यू टर्न बना रहा तो रबी फसल के लिए काफी फायदेमंद होगा.यह हल्की बारिश की बूंदे रबी फसल को नवजीवन देगी. गेहूं, चना, मटर, सरसों की फसल के लिए यह बारिश अमृत के सामान है. अधिक बारिश होने पर दलहनी फसलों चना, मसूर, मटर, सरसों व तैयार आलू की फसल के लिए नुकसानदायक साबित होगा. इस बारिश से किसानों को इन फसलों की एक सिंचाई की बचत होगी.
कहते हैं कृषि वैज्ञानिक
मौसम के बदले मिजाज और हल्की बारिश से सबसे ज्यादा फायदा गेहूं की फसल होगी. इतनी बारिश अन्य रबी फसलों के लिए भी फायदेमंद हैं. अधिक बारिश होने पर तेलहनी फसलों, दलहनी फसलों व आलू की तैयार फसलों के लिए नुकसान दायक होगी.
डाॅ एसके चौधरी, शल्य वैज्ञानिक, नालंदा उद्यान महाविद्यालय नूरसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement