पैक्स व व्यापार मंडलों के अध्यक्षों ने की बैठक
Advertisement
नौ विभिन्न बिंदुओं पर विभाग से सहमति बनाने पर हुई चर्चा
पैक्स व व्यापार मंडलों के अध्यक्षों ने की बैठक बिहारशरीफ : सरवहदी पैक्स के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार को चौथी बार पैक्स अध्यक्ष संघ का जिला अध्यक्ष चयनित किया गया है. स्थानीय अस्पताल चौराहा स्थित एक होटल में आयोजित पैक्स अध्यक्षों व व्यापार मंडलों के अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए अवध किशोर चौधरी ने […]
बिहारशरीफ : सरवहदी पैक्स के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार को चौथी बार पैक्स अध्यक्ष संघ का जिला अध्यक्ष चयनित किया गया है. स्थानीय अस्पताल चौराहा स्थित एक होटल में आयोजित पैक्स अध्यक्षों व व्यापार मंडलों के अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए अवध किशोर चौधरी ने कहा कि उच्चाधिकारियों तथा सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए संघ का होना अत्यंत जरूरी है.
जिला अध्यक्ष के पद पर चयनित होने के बाद अमरेन्द्र कुमार ने सभी अध्यक्षों को पैक्स व व्यापार मंडलों के हितों में काम करने का संकल्प लिया. उन्होंने का कि चालू धान विपणन मौसम में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पाना एक चुनौती के समान साबित हो रहा है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए राज्य खाद्य निगम, केंद्रीय सहकारी बैंक व मिलरों को मिलजूल कर ईमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य करना होगा. बैठक में विचार विमर्श के बाद नौ प्रमुख बिंदुओं पर सरकार तथा जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया गया.
इसमें मिलरों में 2.5 लाख की बैंक गारंटी, लक्ष्य के अनुरूप बोरा उपलब्ध कराने, चावल लेने के लिए एसएफसी द्वारा क्रय केंद्रों की घोषणा करना, अधिप्राप्ति वाले वाहनों का शहर में बेरोक टोक प्रवेश, किसानों का भुगतान संबंधी विवरणी देने की बाध्यता समाप्त करना आदि शामिल हैं. इस मौके पर मुकेश कुमार, शिव कुमार, रमेश प्रसाद, गोबिंद प्रसाद, गोपाल प्रसाद, अनील कुमार सिंह, उपेन्द्र प्रसाद सिन्हा, रामजनम सिंह, शंभु कुमार, रामजी प्रसाद, आशुतोष कुमार, कामता प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, श्रीनिवास कुमार, कामेश्वर शर्मा, रेणु कुमारी, सिकंदर आलम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement