11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 को,पंद्रह बेंच गठित

बिहारशरीफ : आगामी 12 दिसंबर को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन के लिए पंद्रह बेंच का गठन किया गया है. न्यायिक पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित त्रिसदस्यीय प्रत्येक […]

बिहारशरीफ : आगामी 12 दिसंबर को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है.
इस दौरान ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन के लिए पंद्रह बेंच का गठन किया गया है. न्यायिक पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित त्रिसदस्यीय प्रत्येक बेंच में दो-दो अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है, जो मामलों के निष्पादन में सक्रिय सहयोग करेंगे. इसके अलावा नव निर्मित एडीआर भवन में दो न्यायिक पदाधिकारियों के साथ आठ अधिवक्ताओं को हेल्प डेस्क में आम लोगों को आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.
इनके सहयोग के लिए सात न्यायालय कर्मी भी तैनात रहेंेगे. वहीं सभी संबंधित बेंच व अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम के दौरान आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए 16 सदस्यीय कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है. पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवानंद मिश्र की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी ने एडीएम मुर्शीद आलम,जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव दिनेश कुमार,जीपी दशरथ प्रसाद सहित सभी बैंक एवं इंश्योरेस के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.
प्रत्येक बेंच के लिए अलग से काउंसिलिंग बेंच का गठन किया गया है, जो पक्षकारों के बीच मध्यस्थता कर उन्हें सुलह कराने के लिए राजी कराने का प्रयास करेगा. वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत के संचालन में सहयोग के लिए प्रत्येक बेंच के साथ पर्याप्त संख्या में न्यायालय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें