13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप वैन पेड़ से टकराया, 11 मजदूर जख्मी

अस्थावां : नवादा से मजदूरों को ले जा रहा पिकअप वैन के सारे थाना क्षेत्र के एनएच 82 पर बहादुरपुर मोड़ के पास सोमवार की देर रात्रि में सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गयी. घटना के बाद वैन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इस दुर्घटना में 11 मजदूर जख्मी हुए हैं. घायलों […]

अस्थावां : नवादा से मजदूरों को ले जा रहा पिकअप वैन के सारे थाना क्षेत्र के एनएच 82 पर बहादुरपुर मोड़ के पास सोमवार की देर रात्रि में सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गयी. घटना के बाद वैन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इस दुर्घटना में 11 मजदूर जख्मी हुए हैं. घायलों में चार की हालत चिंताजनक बतायी जाती है.

इन चारों को सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया है. पिकअप वैन नवादा के पाली कौआकोल से मजदूरों को लेकर बाढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ाने जा रहा था. इसी दौरान सारे थाना के बहादुरपुर मोड़ के पास पिकअप वैन के ड्राइवर के संतुलन खो देने से वह सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकरायी.

घटना की सूचना मिलते ही सारे थाना की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया. घायलों में पाली कौआकोल नवादा के दशरथ चौहान, मुन्नी कुमारी, नरेश चौहान, कौशिल्या देवी, रमन चौहान,

घनश्याम चौहान, शेखपुरा के अरियरी प्रखंड के फर पर गांव के लच्छु चौहान, लखीसराय के हलसी प्रखंड के मोदीनगर के मनोज मांझी आदि शामिल है. सारे के थानाध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्थावां रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. चार की स्थिति को चिंताजनक देखते हुए उसे बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ठेकेदार सभी मजदूरों को पंजाब के ईटरबोला ले जा रहा था. बाढ़ स्टेशन पर सभी मजदूरों को ट्रेन पकड़नी थी. उन्होंने बताया कि ठेकेदार की पहचान नहीं हो पायी है

बीडीओ करेंगे सेवापुस्त का संधारण:थरथरी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना नालंदा ने प्रखंड शिक्षकों की सेवापुस्त संधारण के लिए सचिव नियोजन इकाई को निर्देश दिया है कि थरथरी प्रखंड शिक्षकों का सेवा पुस्तकों का संधारण अब सचिव नियोजन इकाई यानी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाना है.

हालांकि इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को प्रखंड शिक्षकों की सेवा पुस्तिका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें