बिहारशरीफ : राजगीर महोत्सव के अवसर पर दंगल सम्राट जरासंध की भूमि पर सोमवार को जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन ने दंगल प्रतियोगिता का फीता काट कर व नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया. जिला पदाधिकारी ने दंगल प्रतियोगिता के पहले मैच के दोनों प्रतिभागियों को माला पहना कर स्वागत किया और उनसे परिचय प्राप्त किया.
उन्होंने दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि दंगल सम्राट जरासंध की इस भूमि पर सभी प्रतिभागी पूरी खेल भावना के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन करें. दंगल का पहला मैच गाजियाबाद के पहलवान व पंजाब के पहलवान के बीच हुई. पहले मैच में गाजियाबाद के पहलवान बाबर ने अपने प्रतिद्वंदी पंजाब के पहलवान को पटखनी दे दी.
प्रतियोगिता का दूसरा मैच राम पंडित विजयी हुए. दंगल प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मेरठ, बिहार के कई जिलों सहित झारखंड के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं.
दंगल प्रतियोगिता के आयोजक राजगीर के साधु शरण यादव व रेफरी गोपालगंज के पहलवान हसनैन आलम हैं. इस मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी राम निरंजन सिंह, जिला खेल पदाधिकारी आनंदी प्रसाद,श्रवण यादव,महेंद्र यादव,रामजी यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. दंगल प्रतियोगिता का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.