19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशेड़ियों व जुआरियों पर प्रतिबंध

हिलसा (नालंदा) . हिलसा थाने के बड़की घोषी गांव में शराबियों तथा जुआरियों के खिलाफ पूर्व घोषित अभियान की शुरुआत करते हुए रविवार को इस पर हमेशा के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है. गांव की सैकड़ों महिलाओं ने बैठक कर उक्त घोषणा को प्रभावी बनाने के लिए न सिर्फ एक कमेटी […]

हिलसा (नालंदा) . हिलसा थाने के बड़की घोषी गांव में शराबियों तथा जुआरियों के खिलाफ पूर्व घोषित अभियान की शुरुआत करते हुए रविवार को इस पर हमेशा के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है. गांव की सैकड़ों महिलाओं ने बैठक कर उक्त घोषणा को प्रभावी बनाने के लिए न सिर्फ एक कमेटी का गठन किया, बल्कि इसका उल्लंघन करनेवालों पर आर्थिक जुर्माने का भी प्रावधान कर दिया. गांव के चर्चित समाजसेवी रामउचित पासवान की अध्यक्षता में हुई महिलाओं की बैठक में सर्वसम्मति से नशामुक्त आदर्श ग्राम निर्माण महिला समिति का गठन किया गया. समिति के संरक्षक के रूप में हिलसा के थानाध्यक्ष तथा अध्यक्ष के रूप में समाजसेविका श्यामा देवी को मनोनीत किया गया. इसके अलावा सुनैना देवी को सचिव इंदु कुमारी को उपाध्यक्ष, सरोजा देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसी प्रकार गांव के सभी जीविका स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष, शिव समूह के रेणु देवी, हंसा समूह के रूनका देवी, राधिका देवी, काली समूह के रिंकू देवी, संतोषी समूह के लोधनी देवी, कल्पना समूह के मंजूषा देवी, दुर्गा समूह के टुन्नी देवी, खुशबू समूह के शोभा देवी, राधा समूह के रूबी को सदस्य बनाया गया है. बैठक में सर्वसम्मति से गांव में शराब बिक्री एवं इसके सेवन तथा जुआ खेलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया. प्रतिबंध के बावजूद उक्त धंधे में लिप्त लोगों पर 551 रुपये का जुर्माना या बाबा अभयनाथ धाम सह मानव सेवाश्रम हिलसा में श्रमदान करने की सजा सुनायी जायेगी. इसके अलावा ऐसे लोगों को चिन्हित करके कानूनी कार्रवाई हेतु थाना पुलिस से भी अनुशंसा की जायेगी. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अपने आप में अनूठा एवं अनुकरणीय इस कार्यक्रम की सूचना पुलिस प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों को दी गयी थी, लेकिन थानाध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में राजकुमार पासवान (आ.वि.) को छोड़ कर सभी ने इसकी अनदेखी की. बैठक में समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव, कौशल किशोर प्रसाद सिंह, अविनाश कुमार, रामवली यादव, सुजीत चौधरी, कृष्णा प्रसाद भारती, वीरेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, धनराज समेत अन्य गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें