एकंगरसराय (नालंदा) : प्रखंड के पार्थू मखदुमपुर गांव में मंगलवार की रात्रि में ग्रामीणों के सौजन्य से भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन नवनिर्वाचित विधायक चन्द्रसेन प्रसाद, राजद अध्यक्ष विनोद यादव एवं थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय तथा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया.
इस अवसर पर विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि मां भगवती की पूजा-अर्चना करने वाले लोगों को मनोवांछित फल मिलता है. जागरण कलाकारों द्वारा भक्तिरस के आकर्षक गीत-संगीत की प्रस्तुति से ऐसा शमां बांधा कि लोग झूमने को विवश हो गये. नरेश वर्मा, पिंटू वर्मा, सुमन कुमार, मंटू कुमार, रंजीत पासवान आिद लोगों ने सहयोग िकया़