बिहारशरीफ : शुक्रवार को सदर अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में एक नवजात की मौत हो गयी. मौत की खबर के लिक होते ही उसके परिजन उग्र हो गये.परिजनों ने शिशु गहन चिकित्सा केंद्र की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए मौत का कारण घोर लापरवाही बताया है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को जिले के परबलपुर थाना क्षेत्र के पिलिछ गांव निवासी ब्रिज किशोर सिंह की पत्नी ने एक पुत्र को जन्म दिया था.
बच्चे का जन्म बड़ा ऑपरेशन के बाद हुआ था.जन्म के तत्काल बाद बच्चे की हालत को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसके बेहतर इलाज को लेकर बच्चे को शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में भरती करा दिया.बच्चे के पिता ने सदर अस्पताल में पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार को उन्होंने बच्चे को दूध पिलाया था.
बाद में संध्या को शिशु गहन चिकित्सा केंद्र के चिकित्सकों ने बच्चे देखने की अनुमति परिजनों को नहीं दी.पीड़ित पिता ने बताया कि जब शक होने पर वह बच्चे को अंदर जा कर देखे तो उनका बच्चा मृत पड़ा था.पिता ने शिशु गहन चिकित्सा केंद्र के चिकित्सकों पर आरोप लगाया है कि बच्चे की मौत के बाद वहां तैनात चिकित्सकों द्वारा आनन-फानन में सरकारी पुरजे पर रेफर टू पीएमसीएच लिख दिया था.
घटना की जानकारी के बाद नगर इंस्पेक्टर दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी पीडि़त के परिजनों से ली है.उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ शैलेंद्र ने बताया कि पूरे मामले की जांच करायी जा रही है.