बिहारशरीफ : दीपावली व छठ व्रत को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम भी पूरी तरह से गंभीर हो चुका है. बुधवार को जहां जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम ने स्वयं अधिकारियों के साथ कई छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. वहीं निगम भी तत्परता से कार्यों को पूरा करने में जुट गया है.
छठ घाटों की पहचान कर वहां मौजूद तमाम समस्याओं को दूर करने का प्रयास शुरू हो गया है. नगर निगम द्वारा गुरुवार को सोहसराय स्थित सूर्य मंदिर तालाब की साफ-सफाई शुरू की गयी है. लगभग आधा दर्जन मजदूर तालाब में फैले जमड़ी, जलकुंभी, घास तथा अन्य कचरों को हटाते देखे गये. मौके पर पहुंचे नगर निगम के मेयर सुधीर कुमार ने कहा कि समय रहते नगर निगम के सभी छठ तालाबों की सफाई कर उसे दुरुस्त कर दिया जायेगा.
छठ व्रतियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सभी छठ घाटों की सफाई के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था की जायेगी. छठ घाटों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था, पेयजल आदि की भी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष कम बारिश होने की वजह से अधिकांश तालाबों तथा छठ घाटों में पानी की किल्लत है. इसलिए जहां आस पास में बोरिंग उपलब्ध है,
वहां बोरिंग के माध्यम से पानी जमा किया जायेगा. छठ व्रतियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जायेगा. इस मौके पर वार्ड पार्षद सज्जन कुमार, नगर निगम के सफाई निरीक्षक राजा बाबू, चंद्र शेखर प्रसाद सिंह, मो. अजीज आदि मौजूद थे.
राजगीर. छठ घाटों की सफाई और दीपावली को ले एसडीओ ने कार्यालय स्थित सभागार में अपने अधिनस्त अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसडीओ लाल ज्योति नाथ साहदेव ने कहा कि कुछ ही दिनों के बाद दीपावली और छठ पूजा शुरू हो रहे हैं.