बिहारशरीफ : नया वर्ष जिले के बेरोजगार युवकों के लिए खुशहाली लेकर आयेगा. ऐसे बेरोजगार युवक अब घर नहीं बैठेंगे. ऐसे बेरोजगार युवकों को हैंडलूम से जोड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा.
Advertisement
बेरोजगार युवकों को दी जायेगी बुनकर की ट्रेनिंग
बिहारशरीफ : नया वर्ष जिले के बेरोजगार युवकों के लिए खुशहाली लेकर आयेगा. ऐसे बेरोजगार युवक अब घर नहीं बैठेंगे. ऐसे बेरोजगार युवकों को हैंडलूम से जोड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. जिला उद्योग विभाग इसके लिए बजाप्ता सिलाव के नेपुरा गांव में नये प्रशिक्षण केंद्र भवन का निर्माण किया है, जहां आगामी वर्ष 2016 […]
जिला उद्योग विभाग इसके लिए बजाप्ता सिलाव के नेपुरा गांव में नये प्रशिक्षण केंद्र भवन का निर्माण किया है, जहां आगामी वर्ष 2016 से कंबल बनाने से लेकर हस्तकरघा उद्योग से जुड़े सभी तरह के हैंडलूम निर्मित सामग्रियों का निर्माण करने के लिए युवकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. नेपुरा में नवनिर्मित प्रशिक्षण केंद्र को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है,ताकि प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण लेने में सहुलियत हो.
वर्तमान में यह बुनकर प्रशिक्षण केंद्र बिहारशरीफ के झींगनगर मोहल्ले के एक किराये के मकान में संचालित है. लेकिन अब नेपुरा में नवनिर्मित यह प्रशिक्षण भवन अब जिला उद्योग केंद्र को स्थानांतरित कर दिया गया है. हस्तकरघा निदेशालय ने इस प्रशिक्षण भवन का निर्माण किया है. इस प्रशिक्षण केंद्र में पहले 20 छात्रों को बुनकर का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन सभी युवकों का चयन करने के बाद ही प्रशिक्षण मिलेगा. इस केंद्र में कपड़ा-दरी एवं हैंडलूम निर्मित सामग्रियों का निर्माण करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. चयनित छात्रों का यह प्रशिक्षण एक साल का होगा.
प्रशिक्षण सत्र के बाद प्रशिक्षणार्थियों को निदेशालय द्वारा प्रमाणपत्र दिया जायेगा. इन छात्रों का चयन तीन सदस्यीय चयन समिति के द्वारा किया जायेगा. इस चयन समिति में हस्तकरघा रेशम निदेशालय के सदस्य, प्रशिक्षण केंद्र सुपरवाइजर और जिला उद्योग महाप्रबंधक शामिल रहेंगे. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुरेश कुमार इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि नये प्रशिक्षण केंद्र में सुविधाओं को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके बाद उद्योग विभाग प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू करेगी. नये सत्र में प्रशिक्षण को शुरू करने के लिए एक प्रशिक्षण हॉल, एक बड़ा और तीन अन्य कमरों का निर्माण किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement