बिहारशरीफ : जिले में ग्रामीण विद्युतीकरण योजना मैन पावर की कमी से जूझ रहा है. इसके कारण विद्युतीकरण का कार्य मंथर गति से चल रहा है. अधिकारियों के कड़े निर्देश के बाद भी कार्य में तेजी नहीं आ रही है. एसएमएस एजेंसी को जिले में ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य सौंपा गया है.
एजेंसी के पास कर्मियों की कमी है. एजेंसी द्वारा इस कार्य में स्थानीय मजदूरों को लगाया गया है. जिले के करीब नौ सौ से अधिक राजस्व गांवों में विद्युतीकरण का कार्य किया जाना है. मगर अब तक 271 राजस्व गांवों में विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया है. जिले में दिसंबर 2015 तक ग्रामीण विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा करना है. मगर कार्य की धीमी गति के कारण कार्य को पूरा करना असंभव दिख रहा है.
पांच पावर सब स्टेशनों का भी होना है निर्माण:
ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य के दौरान विभिन्न स्थानों पर पांच पावर सब स्टेशन का भी निर्माण किया जाना है. इनमें से दो पावर सब स्टेशन करण बिगहा व मुसहरी का निर्माण हो चुका है. इन दोनों पावर सब स्टेशनों से लोगों को बिजली मिलनी शुरू हो गयी है. मकरौता एवं नगरनौसा में पावर स्टेशन के निर्माण का कार्य चल रहा है. जबकि बिजवन पर में पावर सब स्टेशन के निर्माण का आदेश एसएमएस एजेंसी को दिया जा चुका है.
रामचंद्रपुर पावर सब स्टेशन का लोड होगा कम:रामचंद्रपुर पावर सब का लोड करने के लिए बिजवन पर पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. अभी तुंगी फीडर से इन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति हो रही है. रामचंद्रपुर पावर सब स्टेशन से शहर के कई मोहल्ले जुड़े हुए हैं. बिजवन पावर सब स्टेशन का निर्माण से शहर में निर्बाध बिजली की आपूर्ति करने में सहूलियत होगी.