12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ व्रत को ले घाटों पर शुरू तैयारियां

बिहारशरीफ : सूर्योपासना का महान पर्व छठ की तैयारियां जिले में शुरू हो चुकी है. छठ व्रत जिले का सबसे प्रमुख पर्व है और मात्र एक पखवारे में ही छठ पर्व मनाया जायेगा. छठव्रतियों में पर्व को लेकर अभी से ही भारी उत्साह देखा जा रहा है. घरों में छठ व्रत से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं […]

बिहारशरीफ : सूर्योपासना का महान पर्व छठ की तैयारियां जिले में शुरू हो चुकी है. छठ व्रत जिले का सबसे प्रमुख पर्व है और मात्र एक पखवारे में ही छठ पर्व मनाया जायेगा. छठव्रतियों में पर्व को लेकर अभी से ही भारी उत्साह देखा जा रहा है. घरों में छठ व्रत से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं की सूची बनने लगी है.

लोग छठ व्रत में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियां जहां पहले ही जुटा कर इत्मीनान हो जाना चाहते हैं, वहीं महिलाएं चूल्हे, बरतन से लेकर प्रसाद में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों को जुटाने में व्यस्त हो चुकी है. ग्रामीण क्षेत्रों में गोबर के उपले तो शहरी क्षेत्रों में आम की लकडि़यां आदि ईंधन के रूप में प्रयोग किये जाने के लिए तैयारियां की जा रही है.

गांव में छठ गीतों के साथ महिलाएं मिट्टी के चूल्हे बनाने में जुटी हैं, तो शहरी में लकड़ी का प्रयोग किये जाने वाले लोहे के चूल्हों की खरीदारी हो रही है. हालांकि कई क्षेत्रों में मिट्टी के चूल्हे बना कर बिक्री की भी तैयारी चल रही है.

लकड़ी व्यवसायियों द्वारा बड़े पैमाने पर आम की सूखी लकडि़यों का भी स्टॉक बढ़ाया जा रहा है. विभिन्न प्रकार के व्यवसायियों द्वारा भी छठव्रत से जुड़े आवश्यक पूजन सामग्रियां बड़े पैमाने पर मंगाये जा रहे हैं. विशेष रूप से नारियल, सूप-दौरा, कांसे, पीतल के बरतन आदि की छठ व्रत में सर्वाधिक जरूरत होने के कारण छठव्रतियों द्वारा इनकी खरीदारी अभी से शुरू हो चुकी है.
अधिकािरयों ने घाटों का निरीक्षण कर दिया आदेश
छठ व्रत की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए जिले के तमाम छठ घाटों की समय पर साफ-सफाई आवश्यक है. जिले में सर्वाधिक भीड़-भाड़ वाले तथा प्रसिद्ध छठ घाटों में शुमार बड़गांव सूर्य मंदिर तालाब, औंगारी धाम छठ तालाब, बाबा मणिराम अखाड़ा स्थित तालाब, पंचाने नदी के कोसुक, साठोपुर, बियावानी छठ घाट, मघड़ा तालाब, मोरा पिचाशा तालाब समेत दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों की साफ-सफाई की सख्त जरूरत है. हालांकि शुक्रवार को नगर आयुक्त द्वारा बाबा मणिराम अखड़ा समेत कई छठ तालाबों का निरीक्षण कर साफ-सफाई के आदेश भी दिये गये हैं.
इमादपुर छठ घाट पर अर्घ देना मुश्किल
शहर के उत्तरी छोर पर स्थित ईमादपुर छठ घाट पर अर्घ देना छठव्रतियों के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य होगा. इस सथल पर कई मोहल्ले के गंदे नाले का पानी गिराये जाने के कारण तथा मोहल्ले वासियों के शौच आदि करने के कारण इस घाट पर जहां बदबू फैल रहा है. वहीं नाले का गंदा पानी अर्घ देने के उपयुक्त नहीं रह गया है. पूरा छठ घाट जलकुंभी के पौधे से आच्छादित होने के कारण भयावह प्रतीत हो रहा है. रहुई रोड से इमादपुर घाट तक पहुंचने वाली संपर्क पथ के जर्जर होने के कारण भी यहां अर्घ्य देना छठव्रतियों के लिए अग्नि परीक्षा साबित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें