13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू से गोद कर की हत्या

हिलसा : चिकसौरा थाना क्षेत्र के भूषण बिगहा खंधा में रविवार की देर शाम को खेत पटवन कर घर जा रहे एक रिटायर्ड सिपाही को अपराधियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक परिवार को पांच लाख मुआवजा व नौकरी देने […]

हिलसा : चिकसौरा थाना क्षेत्र के भूषण बिगहा खंधा में रविवार की देर शाम को खेत पटवन कर घर जा रहे एक रिटायर्ड सिपाही को अपराधियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया.

घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक परिवार को पांच लाख मुआवजा व नौकरी देने के मांग करते हुए शव को हिलसा- चिकसौरा मुख्य मार्ग पर रख कर घंटों समय तक जाम कर प्रदर्शन किया.

बाद में डीएसपी व बीडीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और जाम से मुक्त कराया गया. बताया जाता है कि चिकसौरा थाना के बाजार निवासी राम जतन चौधरी (रिटायर्ड सिपाही) रविवार को भूषण बिगहा के खंधा में पंप सेट के माध्यम से धान का पटवन कर रहा था. पटवन के बाद मृतक के पुत्र ने पंप सेट इंजन देर शाम को घर ले जाने लगा तथा पिता राम जतन चौधरी पीछे से आने की बात पुत्र को कहा. पुत्र आगे जब निकल गया तो अपराधियों ने अकेले पाकर रिटायर्ड सिपाही को चाकू से गोद गोद कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद शव को घटनास्थल से कुछ दूरी ले जा कर झाड़ी में फेंक दिया.

उधर जब काफी समय तक पिता को घर न आते देख पुत्र ने फिर खेत की ओर आया और काफी खोजबीन किया. परंतु कहीं पता नहीं चलने के बाद पुत्र अनहोनी के आशंका पर रविवार को ही देर शाम स्थानीय थाना में जा कर पिता नहीं मिलने की शिकायत किया. परंतु पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उसे थाना से लौटा दिया गया.

थक हार कर मृतक के परिजन पूरी रात बेचैन रही. सोमवार की सुबह में शौच के लिए निकले ग्रामीणों कि नजर उक्त सिपाही की शव पर पड़ी. धीरे- धीरे शव मिलने की खबर जंगल में आग लगने की तरह पूरे इलाके में फैल गया. लोग देखने के लिए भीड़ उमड़ गया. उसके बाद घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा शव को हिलसा-पभेड़ी मार्ग पर रख कर मुआवजे व नौकरी की मांग करते हुए सड़क पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया. जाम की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती, बीडीओ, हिलसा थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह समेत अन्य पदाधिकारी पहुंच कर लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया. परंतु ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे.

करीब चार घंटे बाद डीएसपी एवं बीडीओ के द्वारा सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन देकर लोगों का गुस्सा शांत कराया. बीडीओ डा. अजय कुमार ने तत्काल मृतक परिजन को मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत कुल 23 हजार रुपये नकद दिया गया. इस मामले में मृतक के परिजन द्वारा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया है.

माले ने की मुआवजे की मांग

घटना के विरोध में परिजनों को पांच लाख की मुआवजा व नौकरी तथा अपराधियों कि गिरफ्तारी कि मांग भाकपा माले के नेताओं ने किया है.

इस दौरान मांग पत्र का ज्ञापन अंचलाधिकारी को दिया है. इस मौके पर प्रखंड कमेटी सदस्य कम्भु राम, दिनेश यादव, अशोक यादव, रविन्द्र यादव, बिजिन्द्र चौधरी आदि नेताओं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें