राजगीऱ : दानापुर मंडल के रेल महाप्रबंधक आरके झा ने शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल के आगामी दो अक्टूबर के विजिट प्रोग्राम को लेकर तैयारी की समीक्षा की.
श्री झा ने रेलवे स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, लुक इत्यादि चीजों की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है. डीआरएम आरके झा ने बताया कि पहली बार रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का राजगीर में आगमन हो रहा है.
उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए.के. मित्तल यहां स्टेशन की समान्य रूप से निरीक्षण के कार्यक्रम के तौर पर यहां आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर राजगीर स्टेशन को नया लुक दिया जा रहा है.
दानापुर मंडल के रेल महाप्रबंधक श्री झा ने कहा कि स्टेशन भवन की पेंटिंग, उसके लुक में सुधार, एलइडी लाइट बोर्ड लगाने आदि का भी निर्देश दिया गया है.
साथ ही प्लेटफार्म नंबर एक पर समय सारणी और राजगीर के दर्शनीय ऐतिहासिक स्थलों को अंकित करने एवं ट्रेनों के परिचालन में समय का ध्यान रखने का अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है. समीक्षा के दौरान उन्होंने पूछताछ काउंटर को और बेहतर बनाने के साथ ही प्लेटफार्म नंबर 1 पर जर्जर शेड को ठीक कर उसे रंगरोगन करने का निर्देश दिया है.