बिहारशरीफ : ट्रेन की चपेट में आये एक रेलकर्मी की मौत गयी. हादसा बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड के हरनौत रेलवे स्टेशन पर हुआ. घटना के बाद रेल पुलिस द्वारा घायल कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया,
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि हरनौत रेलवे स्टेशन पर टोकन मैन के तौर पर कार्यरत विंदा प्रसाद सोमवार की संध्या राजगीर-तिलैया सवारी गाड़ी के चालक से टोकन लाने के लिए हरनौत रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय से निकला था.
सवारी गाड़ी के चालक से टोकन लेने के दौरान वह ट्रेन के झटके से गाड़ी के पहिये में जा फंसा. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद रेल पुलिस के सहयोग से टोकन मैन को वहां से निकाला गया.
बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष कमलेश रजक ने बताया कि रेल पुलिस द्वारा शव का अंत्यपरीक्षण करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक मूल रूप से पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मिस्सी गांव का रहने वाला है.