11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम के साथ आज होगा समझौता

स्मार्ट सिटी का स्वरूप अब नागरिकों के हाथ में बिहारशरीफ : बिहारशरीफ शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के कदम में एक और पहल नगर निगम द्वारा कर दिया गया है. नगर निगम को प्रोपोजल बनानेवाला कंसलटेंट मिल गया है. महेंद्रा एंड महेंद्रा को नगर कंसलटेंट नियुक्त किया गया है. मंगलवार को कंसलटेंट की टीम बिहारशरीफ […]

स्मार्ट सिटी का स्वरूप अब नागरिकों के हाथ में
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के कदम में एक और पहल नगर निगम द्वारा कर दिया गया है. नगर निगम को प्रोपोजल बनानेवाला कंसलटेंट मिल गया है. महेंद्रा एंड महेंद्रा को नगर कंसलटेंट नियुक्त किया गया है. मंगलवार को कंसलटेंट की टीम बिहारशरीफ आ जायेगी.
इसी दिन नगर निगम व कंसलटेंट के बीच नगर निगम द्वारा समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये जायेंगे. समझौते के साथ ही कंसलटेंट के द्वारा काम शुरू कर दिया जायेगा. पहले साल से नगर निगम को रुपये मिले इसके लिए टॉप 20 में जगह बनाना होगा.
टॉप टेन में स्थान पाने के लिए बनाना होगा बेहतर प्रोपोजल : स्मार्ट सिटी की राह आसान हो इसके लिए आम से लेकर खास लोगों को जागरूक रहना होगा. बेहतर प्रोपोजल के आधार पर ही टॉप 20 में बिहारशरीफ नगर निगम शामिल होगा. इसके लिए कंसलटेंट के साथ ही हर नागरिक को अपने दायित्व का पालन करना होगा. बेहतर प्रोपोजल के लिए शहर के लोगों से राय ली जायेगी.
शहर के लोगों से राय लेकर बनेगा प्रोपोजल : कंसलटेंट टीम के सदस्य मोहल्ले में कार्यक्रम व बैठक कर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सुझाव लेंगे. अब शहर के लोगों को सोचना है कि बेहतर सुझाव के साथ सकारात्मक सोच के साथ नगर निगम व कंसलटेंट एजेंसी का साथ दें.
शहर के लोगों को बेहतर संसाधन व सुविधा मिल इसी के अनुसार प्रोपोजल तैयार किया जायेगा.15 दिसबंर से पहले तैयार करना है प्रोपोजल : स्मार्ट सिटी का रूपरेखा कैसा हो इसकी सभी तरह का प्रापोजल 15 दिसंबर के पहले तैयार कर लेना है. इसके बाद प्रोपोजल का केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जायेगा.
कंसलटेंट को नगर निगम 15 लाख करेगा भुगतान : स्मार्ट सिटी का प्रोपोजल बनानेवाले कंसलटेंट को नगर निगम द्वारा 15 लाख रुपये का भुगतान किया जायेगा. कंसलटेंट के द्वारा शहर में कार्यालय भी खोला जायेगा. शहर के लोगों के बीच कंसटलटेंट द्वारा सुझाव लिये जायेंगे. शहर के बुद्धिजीवी से लेकर व्यवसायियों से मिल कर मसौदा तैयार किया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
स्मार्ट सिटी को धरातल उतारने के लिए शहर के सभी लोगों का सहयोग जरूरी है. शहर के लोगों के सहयोग से ही बेहतर प्रोपोजल बनाया जा सकता है. कंसलटेंट के द्वारा शहर के लोगों से मिलकर बेहतर सुविधायुक्त प्रोपोजल बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें