Advertisement
केंद्र विकास में बाधक:सांसद
राजगीर : ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में दो करोड़ 96 लाख 78 हजार रुपये की लागत से बनने वाली कई योजनाओं का शिलान्यास किया. चकपर गांव के पास पथरौरा गांव को जाने वाली सड़क का शिलान्यास करते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि […]
राजगीर : ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में दो करोड़ 96 लाख 78 हजार रुपये की लागत से बनने वाली कई योजनाओं का शिलान्यास किया.
चकपर गांव के पास पथरौरा गांव को जाने वाली सड़क का शिलान्यास करते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार हर समाज व वर्ग के लोगों के लिए योजना चला रही है. इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है.
बिहार को आगे बढ़ाने के लिए नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना है. आपसी तालमेल कर बिहार को विकास के पथ पर आगे ले जाना है.
राजद, कांग्रेस के साथ आपसी सहयोग से काम करना है, और बिहार को विकास के पथ पर आगे बढाते जाना है. बिहार पहला राज्य है जहां हर घर में योजना का लाभ पहुंच रहा है.
नीतीश कुमार ने सूबे के हर लड़का हो या लड़की को पढ़ने के लिए तरह-तरह की योजना चला कर प्रोत्साहित किया है. श्री कुमार ने कहा कि पथरौरा जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य बहुत पहले ही पूरा हो जाता पर तकनीकी परेशानी के कारण नहीं बन सका.
केंद्र की भाजपा वाली नरेंद्र मोदी की सरकार सूबे के गरीबों को हकमारी कर लोगों को ठगने का काम कर रही है. दिल्ली वाली भाजपा की सरकार लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह की जाल बुन रही है. सबों को सावधान रहने की जरूरत है.
सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछाया गया है. केन्द्र की सरकार बिहार के विकास के लिए पैसे नहीं दे रही है. पुराना पैसा जो बकाया है अभी वहीं पूरा नहीं दिया है.
बिहार को विशेष पैकेज देने की घोषणा महज एक छलावा है. इस मौके पर त्रिनयन कुमार, रंजीत कुमार छोटे, संतोष प्रसाद, नईम अख्तर, अजीत कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement