Advertisement
दो परीक्षा केंद्र बनें
जिले में मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू बिहारशरीफ : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा मंगलवार से मैट्रिक 2015 की कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है. मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में जिले भर के लभगभ 300 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. इनमें एसएस बालिका प्लस टू विद्यालय बिहारशरीफ […]
जिले में मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू
बिहारशरीफ : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा मंगलवार से मैट्रिक 2015 की कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है.
मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में जिले भर के लभगभ 300 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. इनमें एसएस बालिका प्लस टू विद्यालय बिहारशरीफ परीक्षा केंद्र पर 160 तथा नालंदा कॉलिजिएट परीक्षा केंद्र में लगभग 150 विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
इस संबंध में एसएस बालिका प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य लाला प्रसाद सिंह ने बताया कि मंगलवार को परीक्षा केंद्र पर 160 छात्र-छात्रओं में महज 94 विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुये. लगभग 66 विद्यार्थी परीक्षा से अनपुस्थित रहे. यहां जिले के 57 विद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि परीक्षा तीन दिन में ही समाप्त हो जायेगी. इसके लिए बोर्ड द्वारा दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित किये जाने का निर्देश दिया गया है. मंगलवार को प्रथम पाली में अंग्रेजी तथा द्वितीय पाली में विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई. बुधवार को प्रथम पाली में हिंदी और उर्दू.
जबकि द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि तीन सितंबर को प्रथम पाली में संस्कृत तथा राष्ट्रभाषा है. जबकि द्वितीय पाली में गणित की परीक्षा का आयोजित की जायेगी.
परीक्षा केंद्रों पर रही शांति
परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की कम संख्या तथा कड़े बंदोबस्त के कारण शांति छायी रही.स्थानीय एसएस बालिका प्लस टू विद्यालय परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के साथ-साथ पांच दंडाधिकारियों, 12 शिक्षकों व लगभग दो दर्जन महिला, पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसी प्रकार नालंदा कॉलिजिएट परीक्षा केंद्र पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.
विद्यार्थियों के परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी नही
परीक्षा दे रहे अधिकांश विद्यार्थियों को परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी नहीं रहने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
कई विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें प्रश्न पत्र मिलने के बाद ही परीक्षा के विषय की जानकारी हो सकी.
वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम तो अखबारों में छपती है और काफी संख्या में परीक्षार्थी होने के कारण उन्हें किसी न किसी प्रकार जानकारी मिल ही जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement