Advertisement
तीन आरोपित दबोचे गये
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने दो बड़ी लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए इसमें संलिप्त तीन कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी करने में कामयाब रही है.शनिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने बताया कि 22 अगस्त को जिले के बेना थाना क्षेत्र के धमौली पुल के पास […]
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने दो बड़ी लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए इसमें संलिप्त तीन कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी करने में कामयाब रही है.शनिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने बताया कि 22 अगस्त को जिले के बेना थाना क्षेत्र के धमौली पुल के पास बाइक सवार अपराधियों द्वारा वहां के एक आभूषण की दुकान को लुटने का प्रयास किया गया था,घटना के वक्त स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने एक अपराधी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था,जबकि बाइक सवार तीन अपराधी मौके से भागने में सफल हो गये थे.
एसपी ने बताया कि इन्हीं तीनों अपराधियों द्वारा भागने के क्रम में नूरसराय थाना क्षेत्र के परासी गांव के पास राजेश मालाकार नामक व्यक्ति को गोली मार दी गयी थी,जिसकी मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी थी. घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ सैफुर्र रहमान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम में नूरसराय थानाध्यक्ष मो सुजाउद्दीन,दीप नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार व रहुई थानाध्यक्ष कृपाल जी शामिल थे.
शनिवार को पुलिस द्वारा शहर के खंदक पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से इस घटना के शूटर मनीष उर्फ सत्येंद्र उर्फ मिक्की को एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदियासराय गांव निवासी विरेश सिंह का पुत्र है. एसपी ने बताया कि अपने स्वीकारोक्ति बयान में शूटर ने पुलिस को बताया है कि उसी के द्वारा उक्त ग्रामीण की हत्या गोली मार कर दी गयी थी.
इस मामले में फरार चल रहे दो अपराधियों की पहचान का दावा करते हुए एसपी ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी निकट भविष्य में कर ली जायेगी.तीन दिन पूर्व पावापुरी ओपी क्षेत्र के शंभुशरण मंदिर के पास एक शिक्षक के साथ घटी लूट की घटना के बाद पुलिस ने अभी तक दो अपराधियों की गिरफ्तारी करने में कामयाब रही है.इस घटना में पांच अपराधियों के नाम पुलिस के संज्ञान में आये हैं.प्रेस वार्ता में बोलते हुए एसपी ने कहा कि गिरियक थाना क्षेत्र के सकुची सराय गांव निवासी व पेशे से शिक्षक सुनील कुमार के साथ उनकी बाइक पर सवार छोटू द्वारा ही उक्त घटना को अंजाम दिलाया गया था.
अपराधियों द्वारा शिक्षक से 49 हजार रुपये की लूट की गयी थी.घटना के तत्काल बाद पावापुरी ओपी प्रभारी पिंकी प्रसाद द्वारा पप्पू की गिरफ्तारी कर ली गयी थी,शनिवार को पुलिस द्वारा इस घटना में संलिप्त रहुई थाना क्षेत्र के उतरनामा गांव निवासी शिव बालक महतो के पुत्र ऋषि उर्फ धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया.एसपी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गोइठवा नदी के पास घटी हत्या की घटना में संलिप्त तीन अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.तीन अपराधी में एक बाप है,जबकि दो उसका पुत्र है.
हत्या की यह घटना प्रेम प्रसंग का एक कारण हो सकता है.पुलिस ने इस मामले में तीयूरी गांव निवासी रामचरित्र मांझी के घर छापेमारी कर एक देसी राइफल बरामद किया है.पुलिस घर से खून से सने कपड़े भी बरामद किये हैं.प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ मो सैफुर्र रहमान व राजगीर के एसडीपीओ संजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement