Advertisement
दो तिहाई बिजली का हो रहा लॉस
बिजली खपत 30 करोड़ की, बिजली बिल दस करोड़ का बिहारशरीफ : इन दिनों बिजली आपूर्ति व्यवस्था में काफी सुधार आया है. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की आपूर्ति बेहतर हुई है. जिला मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति दिन 16 से 18 घंटों बिजली की आपूर्ति हो रही है. बिजली व्यवस्था […]
बिजली खपत 30 करोड़ की, बिजली बिल दस करोड़ का
बिहारशरीफ : इन दिनों बिजली आपूर्ति व्यवस्था में काफी सुधार आया है. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की आपूर्ति बेहतर हुई है. जिला मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति दिन 16 से 18 घंटों बिजली की आपूर्ति हो रही है.
बिजली व्यवस्था में सुधार के बावजूद बिजली की खपत के हिसाब से बिजली बिल के रूप में राजस्व की प्राप्ति नहीं हो पा रही है. इसके कारण साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के अधिकारी परेशान हैं.
विभाग को तिहाई लॉस:विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिले में प्रति माह करीब 30 करोड़ रुपये की बिजली खपत हो रही है.
इसके विपरीत बिजली बिल के रूप में जिले को करीब दस करोड़ रुपये ही बिजली बिल के रूप में राजस्व की प्राप्ति हो रही है. इस प्रकार कहा जा सकता है कि दो-तिहाई बिजली की चोरी व तकनीकी लॉस हो रही है. बिजली के इस लॉस को कम करने के लिए विभागीय अधिकारी तरह -तरह के प्रयास में लगे हैं.
बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने के अलावा तकनीकी लॉस को कम करने के लिए पावर स स्टेशन की री -मॉडलिंग की जा रही है.
लगेंगे ओवर हेड केबल :बिजली विभाग शहरी क्षेत्रों में बिजली चोरी रोकने व टोका सिस्टम को समाप्त करने के लिए योजना बनायी है. इसके तहत शहरी क्षेत्र में खुले तारों की जगह ओवर रोड केवल लगाया जायेगा.
इसके लिए कोलकाता की मेसर्स कैबकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सर्वे का कार्य करने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गयी है. कंपनी ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है.
359 किलोमीटर लगेंगे ओवर हेड केवल:खुले तारों की जगह जिले में 359 किलोमीटर ओवर हेड केवल लगाये जायेंगे.
इसमें एचटी लाइन में 87 किलोमीटर एवं एलटी लाइन में 272 किलोमीटर ओवर हेड केवल लगाये जायेंगे. सर्वे का कार्य पूरा हो जाने के बाद बीआरजीएफ योजना के तहत ओवर हेड केवल लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
‘‘बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. टोका सिस्टम को समाप्त करने के लिए प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र में ओवर हेड केवल लगाया जायेगा. इसके लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है.
एचटी लाइन में 87 किलोमीटर एवं एलटी लाइन में 272 किलोमीटर ओवर हेड केवल लगाये जायेंगे. इसके अलावा पावर सब स्टेशनों की री-मॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है.’’
आरके शर्मा, अधीक्षक अभियंता, बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement