Advertisement
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
बिहारशरीफ : शहर के खंदक मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार की मौत मौके पर हो गयी.घटना के बाद उग्र हुई भीड़ ने मौके पर जम कर हो-हंगामा मचाया.शव को बीच सड़क पर रख कर घंटों उक्त मार्ग को जाम कर दिया.आक्रोशित भीड़ द्वारा मौके पर कई वाहनों पर […]
बिहारशरीफ : शहर के खंदक मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार की मौत मौके पर हो गयी.घटना के बाद उग्र हुई भीड़ ने मौके पर जम कर हो-हंगामा मचाया.शव को बीच सड़क पर रख कर घंटों उक्त मार्ग को जाम कर दिया.आक्रोशित भीड़ द्वारा मौके पर कई वाहनों पर पत्थर फेंके गये.
इस पत्थरबाजी की घटना में कई वाहनों के शीशे टूट गये.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची कई थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी रही.घटना बुधवार को करीब एक बजे की आसपास घटी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के पेड़का गांव निवासी मो कलामउद्दीन अपने पुत्र के साथ बाइक ये खंदक मोड़ की ओर आ रहे थे.बाइक पर गैस सिलिंडर भी रखा हुआ था,ज्योंही उनकी बाइक उक्त स्थान पर पहुंची कि विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी.हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही मो कलामउद्दीन की मौत हो गयी.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में जुटी लोगों की भीड़ ने हो-हंगामा मचाते हुए उक्त सड़क मार्ग को घंटों जाम कर दिया.
घटना के बाद आसपास के सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दिये. इस हंगामे के बीच आसपास आक्रोशितों द्वारा घटनास्थल के पास तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया गया है.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाये हुए है.
घटना को अंजाम देने वाली ट्रक का ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया.पुलिस द्वारा इस संबंध में एक कांड दर्ज कर आरोपित ट्रक चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है.नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने बताया कि आरोपित ट्रक चालक की गिरफ्तारी को लेकर विशेष निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement