21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत उपभोक्ताओं के कंज्यूमर नंबर से जुड़ेगा मोबाइल नंबर

सूचना क्रांति के युग में विद्युत विभाग भी पीछे रहना नहीं चाहता है. सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए विभाग ने बिजली उपभोक्ताओं के कंज्यूमर नंबर के साथ उनके मोबाइल नंबर को जोड़ने का निर्णय लिया है. इससे समय-समय पर उपभोक्ताओं को विभाग के नियमों की जानकारी दी जाये तथा हर महीने बिजली बिल […]

सूचना क्रांति के युग में विद्युत विभाग भी पीछे रहना नहीं चाहता है. सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए विभाग ने बिजली उपभोक्ताओं के कंज्यूमर नंबर के साथ उनके मोबाइल नंबर को जोड़ने का निर्णय लिया है.
इससे समय-समय पर उपभोक्ताओं को विभाग के नियमों की जानकारी दी जाये तथा हर महीने बिजली बिल की जानकारी उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाये.
बिहारशरीफ : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिजली उपभोक्ताओं के कंज्यूमर नंबर के साथ उनका मोबाइल नंबर जोड़ रहा है. इससे उपभोक्ताओं को समय पर उनके बिजली बिल की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी.
साथ ही विभाग में किसी प्रकार की नियम व अन्य तब्दीली होने पर भी उपभोक्ताओं के मोबाइल पर एसएमएस भेज कर जानकारी दी जा सके. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली के नये कनेक्शन लेनेवालों के लिए मोबाइल नंबर का उल्लेख करना अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा पुराने बिजली उपभोक्ताओं से भी बिल की कॉपी के साथ मोबाइल नंबर कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है.
पुराने बिजली के उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर प्राप्त होते ही विभाग द्वारा उसे कंज्यूमर नंबर के साथ अपलोड कर दिया जायेगा. इससे फायदा यह होगा कि विभाग से बिजली बिल के इश्यू होते ही एसएमएस के जरिये उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज चला जायेगा. इस मैसेज में यह भी उल्लेख रहेगा कि इस माह का आपका बिजली बिल कितने का है. इससे उपभोक्ताओं को फायदा यह होगा कि बिजली बिल नहीं मिलने की स्थिति में भी वे पुराने बिजली बिल को दिखा कर संबंधित महीने का बिजली बिल जमा कर सकेंगे. उपभोक्ताओं को डुप्लीकेट बिजली बिल बनाने के लिए भाग-दौड़ नहीं करना पड़ेगा.
5 से 12 अगस्त तक सेक्शन स्तर पर कैंप
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी हर सेक्शन लेवल पर विद्युत कनेक्शन कैंप का आयोजन करेगा. इस संबंध में कंपनी के जेनरल मैनेजर रेवेन्यू आइबी प्रसाद ने सभी एग्जिक्यूटिव इंजीनियरों को पत्र भेज कर निश्चित रूप से सेक्शन लेवल पर विद्युत कनेक्शन कैंप लगाने का निर्देश दिया है.
विद्युत कनेक्शन के लिए लगनेवाले कैंपों की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को भी दी जायेगी. इसके लिए विभाग से मुखिया, प्रखंड प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, जिला पर्षद अध्यक्ष को पत्र भेज कर जानकारी दी जायेगी. इससे वे अपने क्षेत्र के लोगों को इन कैंपों के बारे में बताएं एवं उन्हें विद्युत कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित कर सकें.
कनेक्शन लेने वक्त नहीं लेगी राशि
इन कैंपों में कनेक्शन लेनेवालों को केवल अपना दस्तावेज जमा करना है. इन कैंपों में किसी प्रकार की राशि नहीं ली जायेगी.
जिन लोगों को विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा. उनके बिल में ही आवेदन पत्र, लेबर चार्ज एवं इस्टिमेटेड कॉस्ट की राशि जोड़ कर भेजी जायेगी. कैंप में आवेदन जमा करनेवालों को 15 दिनों के अंदर जांच के बाद विद्युत कनेक्शन दे दिया जायेगा.
कनेक्शन के लिए चाहिए जरूरी कागजात
विद्युत कनेक्शन लेने के इच्छुक लोगों के इन कैंपों में अपना जरूरी कागजात जमा करना होगा. इनमें जिस प्लांट के लिए कनेक्शन लेना है, उसका कागजात, पहचान पत्र, एक अद्यतन रंगीन फोटो शामिल है.
क्या कहते हैं अधिकारी
‘‘विद्युत उपभोक्ताओं के कंज्यूमर नंबर से उनका मोबाइल नंबर जोड़ा जायेगा. नये कनेक्शन लेनेवालों को अपने मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा पुराने उपभोक्ताओं के कंज्यूमर नंबर के साथ उनका मोबाइल नंबर जोड़ा जायेगा.
उपभोक्ताओं को बिजली बिल की जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जायेगी. इसके अलावा सभी सेक्शन स्तर पर विद्युत कनेक्शन शिविर पांच से 12 अगस्त तक लगाये जायेंगे. कनेक्शन लेने के इच्छुक लोग इन शिविरों का लाभ उठा सकते हैं.’’
आरके शर्मा, अधीक्षण अभियंता, बिहारशरीफ अंचल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें