11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बैंकों के समीप हुए बम धमाके

नगर थाना व नगर निगम भी विस्फोट के दायरे में प्लांड वे में मेजर क्राइम का ब्लू प्रिंट तो नहीं था तैयार! बिहारशरीफ (नालंदा) : जानकार बताते हैं कि 90 के दशक में ज्यादातर आपराधिक घटनाएं बम विस्फोट कर अपराधी दिया करते थे. क्राइम एक्सपर्ट की राय में बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के […]

नगर थाना व नगर निगम भी विस्फोट के दायरे में
प्लांड वे में मेजर क्राइम का ब्लू प्रिंट तो नहीं था तैयार!
बिहारशरीफ (नालंदा) : जानकार बताते हैं कि 90 के दशक में ज्यादातर आपराधिक घटनाएं बम विस्फोट कर अपराधी दिया करते थे. क्राइम एक्सपर्ट की राय में बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी घटनास्थल पर बम को प्लांट कर देते हैं, ऐसे बमों का प्रयोग अपराधी मौके से भागने के दौरान पुलिस या भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रयोग में लाते हैं. सोमवार को घटी बम विस्फोट की घटना उक्त परिदृश्य को ताजा करता है.
शहर के मध्य में स्थित अंबेर-कचहरी रोड पर स्थित नगर थाना एवं नगर निगम के पास हुआ बम विस्फोट कई संभावनाओं को जन्म दे रहा है. जिस स्थान पर बम को प्लांट किया गया था, उसके समीप तीन राष्ट्रीयकृत बैंक है. घटना सोमवार को घटती है. अन्य दिनों के मुकाबले सोमवार का दिन बैंकों के लिए खास होता है. इस दिन बैंकों में लेन-देन आम दिनों के अलावे ज्यादा होता है.
कूड़ा में छुपा कर रखा गया था बम
साजिशकर्ता बम को कूड़ा में छुपा कर रखे थे. ऐसे स्थानों पर आमलोगों की नजर कम ही जाती है. पुलिस भी ऐसी जगहों को नजरअंदाज कर के ही चलती है. कचरा उठानेवाली गाड़ी का चालक दिनेश दास ने पुलिस को बताया है कि घटनास्थल के पास नगर निगम द्वारा कचरा डालने के लिए बड़ा डिब्बा लगाया गया है.
सोमवार को उसी कचरे से भरे डिब्बे को उठा कर गाड़ी में डाला गया था, कचरा गाड़ी में रखने के करीब दो मिनट बाद जबरदस्त विस्फोट हो गया. चालक के इस बयान से यह प्रतीत होता है कि बम देसी था. बम कचरे के दबाव के बाद विस्फोट कर गया. ऐसे बमों का इस्तेमाल अपराधी विस्फोट के लिए सड़क पर फेंकते हैं.
चालक के बयान पर कांड दर्ज
नगर थाना पुलिस ने नगर निगम का कचरा गाड़ी संख्या-04 के चालक दिनेश दास के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 273/15 दर्ज किया है. जांच अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि कांड अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज किया गया है.
पुलिस मामले की जांच को लेकर जुटी है. चालक से भी कई बिंदुओं पर पुलिस द्वारा जानकारी ली गयी है. पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच की गयी है. पुलिस इस वारदात को आधुनिक विधि से जांच करेगी.
कहते हैं अधिकारी
विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने टेलीफोन पर बताया कि बम विस्फोट की इस घटना को नालंदा पुलिस ने गंभीरता से लिया है. इसके पीछे छुपे सभी तरह के रहस्यों का जल्द ही परदाफाश किया जायेगा. पुलिस कई बिंदुओं को प्राथमिकता के आधार पर रख कर जांच करने में जुटी है.
पुलिस ऐसी वारदातों के लिए अपने खुफिया विंग से भी लगातार मदद लेने में जुटी है. कसूरवार किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे किसी शरारती तत्वों के हाथ से इनकार नहीं किया जा सकता है.
संजय कुमार
विधि-व्यवस्था डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें