11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटरी पर लौटने लगा राजगीर

मलमास मेले की प्रशासनिक तैयारी में आयी तेजी बिहारशरीफ : सर्कस मैदान को लेकर उत्पन्न गतिरोध के खत्म होने के बाद राजगीर धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है. सोमवार को वाहनों का परिचालन सामान्य स्थिति पर पहुंच गया. वहीं दुकानों के खुलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. हालांकि चार जून की घटना को […]

मलमास मेले की प्रशासनिक तैयारी में आयी तेजी
बिहारशरीफ : सर्कस मैदान को लेकर उत्पन्न गतिरोध के खत्म होने के बाद राजगीर धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है. सोमवार को वाहनों का परिचालन सामान्य स्थिति पर पहुंच गया. वहीं दुकानों के खुलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
हालांकि चार जून की घटना को लेकर दर्ज मुकदमे में फंसे लोगों को राहत दिलाने की मांग के संबंध में प्रशासन द्वारा कोई घोषणा नहीं किये जाने से आम लोगों की नाराजगी पूरी तरह दूर नहीं हुई है. आम लोग खुल कर मलमास मेला को आकर्षक बनाने के कार्य में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि चार जून की घटना को रोकने में प्रशासन की विफलता खुल कर सामने आयी है. प्रशासन अगर पहले ही सर्कस मैदान को लेकर अपना स्टैंड बदल लेता हो इस घटना का रोका जा सकता था. इसके अलावा शांतिपूर्ण आंदोलन को हिंसक रूप देने में भी राजनैतिक एवं ठेकेदारी प्रथा से जुड़े लोगों की साजिश की बू आ रही है. बावजूद इसके ठेकेदारी से दूर तक संबंध नहीं रखने वाले निदरेष लोगों को इस मुकदमे में फंसा कर उन्हें प्रताड़ित करने का प्रतिकूल असर मेला के सफल आयोजन पर पड़ना तय है.
इधर मलमास मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों में तेजी आ गयी है. ग्राम श्री मेला,कृषि मेला, अस्थायी थाना,नियंत्रण कक्ष,बैरिकेटिंग आदि का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है.जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय के मार्गदर्शन में यात्री शेड व अन्य नागरिक सुविधाओं की बहाली के लिए भी कवायद तेज कर दी गयी है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मेले में दुकान,तमाशा व निजी स्तर पर होने वाली तैयारियां भी शीघ्र शुरू कर दी जायेगी.
सर्कस को पूर्ववत लगाने की प्रशासन की घोषणा के बाद राजगीर की स्थिति में तेजी से सुधार होने से यह स्पष्ट हो गया है कि इस मुद्दे को लेकर कतिपय स्वार्थी तत्वों द्वारा अनावश्यक विवाद व तनाव उत्पन्न कराया गया.
इससे न केवल मलमास मेला के आयोजन बल्कि पर्यटन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा. इस प्रकरण से राजगीर के अंतरराष्ट्रीय छवि पर जो दाग लगा है, उसे धोने में समय लगेगा. स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन को मिलजुल कर इस दाग को धोने का प्रयास किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें