Advertisement
एकंगरसराय में पहली पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला
एकंगरसराय (नालंदा) : थाना क्षेत्र के पिरोजा गांव में दूसरी पत्नी के चक्कर में पति ने पहली पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला. इस संबंध में मृतका किरण देवी के भाई दीपक कुमार ने स्थानीय थाने में पति भूषण प्रसाद समेत सास, सौतन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में […]
एकंगरसराय (नालंदा) : थाना क्षेत्र के पिरोजा गांव में दूसरी पत्नी के चक्कर में पति ने पहली पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला. इस संबंध में मृतका किरण देवी के भाई दीपक कुमार ने स्थानीय थाने में पति भूषण प्रसाद समेत सास, सौतन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई नालंदा थाने के भनिया गांव निवासी दीपक कुमार ने बताया कि मेरी बहन की शादी 20 वर्ष पूर्व पिरोजा गांव निवासी भूषण प्रसाद के साथ हुई थी. शादी के कुछ वर्ष बाद से ही उसने दूसरी शादी कर ली. इसके बाद से ही मेरी बहन को प्रताड़ित व मारपीट करते रहते थे.
15 दिन पूर्व किरण देवी के साथ मारपीट कर की गयी थी. उसी दिन से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और बुधवार की शाम में दम तोड़ दिया. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह पर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement