10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध का विरोध करने पर होती थी पिटाई

रहुई में विवाहिता की हत्या में पति आरोपित बिहारशरीफ : जिले के रहुई थाना क्षेत्र के निजाय गांव में शुक्रवार की देर रात्रि एक महिला को ससुरालवालों ने दहेज के लिए जला कर मार डाला. करीब दस घंटे तक अस्पताल में इलाज के बाद आखिरकार महिला ने दम तोड़ दिया. इस मामले में एसटीएफ में […]

रहुई में विवाहिता की हत्या में पति आरोपित
बिहारशरीफ : जिले के रहुई थाना क्षेत्र के निजाय गांव में शुक्रवार की देर रात्रि एक महिला को ससुरालवालों ने दहेज के लिए जला कर मार डाला. करीब दस घंटे तक अस्पताल में इलाज के बाद आखिरकार महिला ने दम तोड़ दिया.
इस मामले में एसटीएफ में कार्यरत पति सहित छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पति सहित छह दूसरे आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी है.
हादसे के पीछे की सच्चई
नूरसराय थाना क्षेत्र के गनपूरा गांव निवासी राज कुमार यादव ने अपनी पुत्री मालती की शादी वर्ष 2009 में रहुई के निजाय गांव निवासी महेश यादव से करवायी थी. इस छह वर्ष के अंतराल में मालती ने एक पुत्र व एक पुत्री को जन्म दिया.शादी के कुछ ही माह बाद मालती को पति के अवैध संबंध की भनक लगी.
उसने इसका कई तरीके से विरोध किया.पत्नी के विरोध करने पर पति उसकी पिटाई करता था.मायके से एक अल्टो कार व तीन लाख रुपये लाने का दबाव बनाया करता था.मालती इस बात की शिकायत आये दिन अपने मायके वालों से करती थी.
छह माह पूर्व भाई ने दिये थे छह लाख रुपये
मालती का छोटा भाई शिबू बताता है कि उसने छह माह पूर्व तीन लाख रुपये अपने बहनोई को दिये थे.रुपये लेने के बाद भी वह और रुपये व एक अल्टो कार की डिमांड करना शुरू कर दिया.आर्थिक रुप से सुदृढ़ नहीं रहने के कारण भाई बहनोई की उक्त मांग को पूरा नहीं कर सका.बहनोई एक शादी समारोह में भाग लेने पिछले दिनों घर आया था.
पति ने कैसे दिया घटना को अंजाम
शुक्रवार की देर रात्रि मालती को उसके पति ने घर के एक कमरे में कैद कर उसके बदन पर ज्वलनशील तरल पदार्थ गिरा दिया.घटना के वक्त मालती खुद को बचाने का पूरा प्रयास कर रही थी.
इस बात के प्रमाण घटनास्थल से पुलिस ने जमा किये हैं. पति व दूसरे ससुराली रिश्तेदारों द्वारा उसके बदन पर आग फेंक कर उसे जिंदा जला दिया. इस दर्दनाक वारदात में महिला पूरी तरह जल गयी.
टेलीफोन पर साले को दी जानकारी
शनिवार की सुबह मालती के पति महेश ने अपने छोटे साले शिबू को टेलीफोन पर खुद जानकारी दी कि तुम्हारी बहन गैस के रिसाव से लगी आग में जल गयी है.सूचना के बाद भाई अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ बहन के ससुराल पहुंच कर बहन की बेहतर इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिग होम में भरती कराया,जहां मालती ने आखिरी सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें