Advertisement
पेयजलापूर्ति के लिए आठ करोड़ की डीपीआर तैयार
शहर के सोलह स्लम क्षेत्रों के दिन जल्द बहुरेंगे,लोगों में खुशी शहर के स्लम क्षेत्रों के दिन बहुरने वाले हैं. नगर निगम प्रशासन इस दिशा में सार्थक पहल कर रहा है. पेयजलापूर्ति के लिए आठ करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है. फिलहाल इन क्षेत्रों में चापाकल, रोशनी, शौचालय व गली निर्माण का कार्य […]
शहर के सोलह स्लम क्षेत्रों के दिन जल्द बहुरेंगे,लोगों में खुशी
शहर के स्लम क्षेत्रों के दिन बहुरने वाले हैं. नगर निगम प्रशासन इस दिशा में सार्थक पहल कर रहा है. पेयजलापूर्ति के लिए आठ करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है. फिलहाल इन क्षेत्रों में चापाकल, रोशनी, शौचालय व गली निर्माण का कार्य चल रहा है. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो जल्द ही शहर के सोलह स्लम क्षेत्रों में बसे कुल 2997 घरों में वर्षो से छाया विकास का अंधेरा दूर हो जायेगा.
बिहारशरीफ : शहर के स्लम क्षेत्रों के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. नगर निगम प्रशासन ऐसे क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के लिए खाका तैयार कर चुका है. फिलहाल इन क्षेत्रों में विभागीय स्तर पर वाटर सप्लाइ पाइपों के जाल बिछाने की कवायद चल रही है. इसके लिए नगर निगम द्वारा आठ करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है.
इसके अलावे स्लम क्षेत्र में रह रहे लोगों को शौचालय,रोशनी सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने के लिए काम भी चल रहा है. बताते चलें कि स्लम क्षेत्रों में ‘ बिजली-पानी की किल्लत ’ शीर्षक से संबंधित एक समाचार तसवीर सहित ‘ प्रभात खबर ’ में काफी प्रमुखता के साथ प्रकाशित हुई थी.
इस प्रकाशित खबर का असर ऐसा हुआ कि नगर निगम प्रशासन ने स्लम क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति के लिए आठ करोड़ का डीपीआर तुरंत तैयार कर दिया और इस राशि की स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना को भेज दिया है.
साथ ही, शहर के स्थानीय गगन दीवान एवं कटरा नदी पर गुलशनबाग स्थित दो मंजिले जर्जर भवनों का कायाकल्प करने के लिए इसका शीघ्र ही मूल्यांकन किया जायेगा. ऐसी स्थिति में अब यह कयास लगाये जाने लगे हैं कि शहर के स्लम क्षेत्रों के दिन जल्द ही बहुरेंगे. इससे स्लम क्षेत्रों के लोगों में खुशी देखी जा रही है.
आकलन में जुटे इंजीनियर
स्लम क्षेत्रों में फिलहाल पेयजलापूर्ति के लिए क्या – क्या करना होगा, इस राह में कौन – कौन से रोड़े हैं, कब तक यह काम पूरा हो सकेगा, जैसी कई बिंदुओं को मदे्ेदनजर रख नगर निगम के इंजीनियर इसके आकलन में जुट गये हैं. फिलहाल आठ करोड़ का डीपीआर बनाकर इसकी स्वीकृति के लिए इसे नगर विकास व आवास विभाग को भेजा गया है.
यहां – यहां बिछेंगे पाइन लाइन
शहर के कुल सोलह स्लम क्षेत्रों में वाटर सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाये जायेंगे. साथ ही कई क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को बदला जायेगा. नतीजतन शहर के इमादपुर, छोटी पहाड़ी, गगन दीवान, मुरारपुर, अजीत घाट, तकिया पर, पासवान टोला, बनौलिया, खैराबाद, चौखंडी पर, भरावपर, मथुरिया, कोना सराय, थवई, शेरपुर, बड़ी दरगाह, नया टोला आदि स्लम क्षेत्रों में रह रहे लोगों को पेयजल की कोई समस्या नहीं होगी.
वाटर स्टैंड व चापाकल भी लगेंगे
शहर के स्लम क्षेत्रों में कुल 2997 घर आबाद हैं. इसमें से ज्यादा आबादी वाले स्लम क्षेत्रों में वाटर स्टैंड पोस्ट भी बनाये जायेंगे. लेकिन इसके पहले यहां तक वाटर सप्लाई करने के लिए क्षतिग्रस्त वाटर पाइपों को बदला जायेगा. साथ ही कई स्लम क्षेत्रों में चापाकल भी लगाये जायेंगे.
‘‘ शहर के कुल सोलह स्लम क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति के लिए आठ करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया है. इस राशि की स्वीकृति के लिए नगर विकास व आवास विभाग को भेजा गया है. राशि स्वीकृत होते ही स्लम क्षेत्रों में वाटर सप्लाई पाइप बिछाने का काम शुरू हो जायेगा. फिलहाल इन सभी क्षेत्रों में 51 लाख रुपये की लागत से शौचालय, चापाकल, नाला व गली बनाने का काम चल रहा है. ’’
डॉ त्याग राजन एसएम, नगर आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement