11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्ट्रेट में चेंबर छोड़ भागे अधिकारी

साहेब से अर्दली तक में जान बचाने की लगी रही होड़ बिहारशरीफ (नालंदा) : डीएम बी कार्तिकेय प्रथम मंजिल स्थित कोर्ट भवन में जाने के लिए अपने कक्ष से निकले थे. कोर्ट रूम में अधिवक्ता अपने-अपने मुवक्किलों के साथ डीएम के समक्ष बहस की तैयारी में थे. इसी बीच अचानक कुरसियां, पंखे व टेबुल पर […]

साहेब से अर्दली तक में जान बचाने की लगी रही होड़
बिहारशरीफ (नालंदा) : डीएम बी कार्तिकेय प्रथम मंजिल स्थित कोर्ट भवन में जाने के लिए अपने कक्ष से निकले थे. कोर्ट रूम में अधिवक्ता अपने-अपने मुवक्किलों के साथ डीएम के समक्ष बहस की तैयारी में थे.
इसी बीच अचानक कुरसियां, पंखे व टेबुल पर रखी वस्तुओं के हिलने के साथ ही पाव तले जमीन के कंपन होने का एहसास हुआ. भूकंप का एहसास होने के साथ ही चिल्लाते हुए लोग प्रथम व द्वितीय मंजिल से नीचे जान बचाने के लिए भागने लगे. भूतल पर काम कर रहे लोग सबसे पहले अपने-अपने कक्ष को छोड़ कलेक्ट्रेट भवन के समक्ष खुल लॉन में खड़े हुए.
जबकि कलेक्ट्रेट के मुख्य भवन में एक ही सीढ़ी रहने के कारण प्रथम व द्वितीय मंजिल के लोगों को नीचे सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. जान बचाने के बीच लोगों ने पद की गरिमा को भी भूल बैठे. अधिकारी से लेकर अर्दली तक सभी अपने काम छोड़ सुरक्षित स्थान की ओर भागते नजर आये.
कई लोग सीढ़ी पर भारी भीड़ की वजह से झटके के बाद भी नीचे आने से वंचित रह गये. डीएम बी कार्तिकेय भी अपने कक्ष छोड़ लॉन में आ गये और कंपन का सिलसिला समाप्त होने के बाद वह किसी अनहोनी की आशंका में कलेक्ट्रेट में छुट्टी की घोषणा करते हुए घर जाने का फरमान जारी कर दिया. कोर्ट को भी स्थगित करने का आदेश देने के बाद डीएम अपने वाहन से रवाना हो गये.
कुछ ही मिनटों में अधिकारी व कर्मी भी कलेक्ट्रेट का सारा कार्य ऐसे ही छोड़ वहां से अपने-अपने आवास की ओर चले गये. इस बीच वरीय उपसमाहर्ता अभय कुमार सिंह आमलोगों को कलेक्ट्रेट भवन में जाने से परहेज करने का आग्रह करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें